https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अभाविप ने मनाया 75वां स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

दंतेवाडा । दन्तेवाडा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थी कार्यकर्ता के बीच विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार सहारे, अभाविप जिला संयोजक शुभम मिश्रा व नगर मंत्री अनिकेत नाग ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार सहारे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है सभी कार्यकर्ताओं एवं गुरुजनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से समाज जीवन में एक दिशा देने का काम कर रही हैँ। विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक परिसर में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने का काम कर रही हैँ। मुख्य वक्ता शुभम मिश्रा ने कहा परिषद के 75 स्थापना दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने अनेक संघर्ष एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में संकलित करने का काम लगातार 1949 से करती आ रही है जिसमें छात्र शक्ति को सही दिशा में केंद्रित करने एवं राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत करने शामिल हैँ।जिससे सही नागरिक का निर्माण हो सके। विद्यार्थी परिषद हमेशा से कहता हैँ। छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है आज के बारे में वह सोच सकता है विचार कर सकता है। नगर मंत्री अनिकेत नाग ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव सकारात्मक विचार को लेकर चलने वाला छात्र संगठन हैं जो छात्रों की सही शक्ति को सकारात्मक चीजों में लगाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिराज शर्मा, युधि वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button