https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्रिश्चियन समुदाय ने निकाली वेलकम रैली

भिलाई । दुर्ग-भिलाई मसीही समुदाय द्वारा यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल के तत्वावधान में क्रिसमस वेलकम महारैली निकली गई। यह रैली सेक्टर ०१ मुर्गा चौक से शुरू होकर सेंट्रल एवेन्यू होते हुए हॉस्पिटल सेक्टर के ईस्टर ग्राउंड में शाम ०९ बजे समाप्त हुई। जहां क्रिसमस के स्वागत की तैयारी से संबंधित नृत्य-गीत, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न प्रकार की झांकी एवं छत्तीसगढ़ मसीह लोक संगीत के द्वारा यीशु मसीह के संदेश को प्रदर्शित किया गया। रैली में विशेष रूप से दुर्ग भिलाई के गिरजाघर एवं सामाजिक संस्थाएं, बिशप, पास्टर्स, पल्लीपुरोहित, सभी संगठनो के अधिकारीगण, दुर्ग भिलाई के सभी फेलोशिप के लीडर्स शामिल हुए, साथ ही उतई, जामुल, बालोद, बेमेतरा, राजनंदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ से इस महारैली में शामिल होने के लिए मसीही समाज के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक रैली का स्वागत किया, जिनमे प्रमुख रूप से सिविक सेंटर चौक में यू विधायक देवेंद्र यादव, सेक्टर-१० शांति बेकरी चौक में नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित अन्य विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों ने रैली का स्वागत किया एवं क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
झूमते-गाते दिया क्रिसमस के आगमन का संदेश
रैली में हजारों की संख्या में बच्चे, युवा एवं समाज के लोगों ने झूमते नाचते गाते उत्साह के साथ क्रिसमस के आगमन का संदेश दिया कि यीशु मसीह का जन्म इस जगत में मानव जाति के उद्धार के लिए मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दिखाने के लिए आया, यही प्रेम का शुभ संदेश दिया गया। और सभी २५ दिसंबर को आने वाले क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देश की उन्नति के लिए मांगी दुआ
रैली के स्वागत के लिए प्रत्येक चौक चौराहे पर विभिन्न चर्च के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए जिनमे हुए बाइबल के संदेशों को लिखा हुआ था खड़े थे। जहां चर्च के पास्टर्स ने भिलाई, छत्तीसगढ़ एवं देश में शांति, सद्भाव व प्रेम के साथ देश उन्नति के शिखर पर पहुंचे महामारी व बीमारियों से देश को बचाने की दुआ मांगी गई।इस रैली में दुर्ग भिलाई के फैलोशिप के अंतर्गत आने वाले १५० से ज्यादा गिरजाघरों के १०,००० से ज्यादा लोगों के शामिल हुए। जिसमे संयुक्त ईसाई परिषद, एपिस्कोपल चर्च फ़ेलोशिप, कैथोलिक चर्च, दुर्ग-भिलाई सीरियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च दुर्ग-भिलाई मार्थोमा चर्च भिलाई, क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर ६, बैपटिस्ट चर्च सेक्टर ६मेनोनाइट चर्च सेक्टर ९, भिलाई दुर्ग पादरी एवं नेता फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फेलोशिप, सीजी राज्य मसीही समाज संघ वेफेयर सोसायटी, सीसीएफ युवा सभा, यूसीसी युवा सभा, भिलाई-३ पास्टर्स फ़ेलोशिप, एपिस्कोपल रिवाइवल इंटरनेशनल डायोसीज़, तेलुगु पादरी फ़ेलोशिप, सीजी अल्पसंख्यक उडिय़ा मसीह समाज, ग्रामीण पादरी फ़ेलोशिप, सार्वभौम सुसमाचार मिशन, उत्तल पादरी फैलोशिप, भिलाई और दुर्ग सभी मेन लाइन चर्च सहित दुर्ग भिलाई के सभी गिरजाघरों सदस्य शामिल रहे। रैली में मुख्य रूप से बिशब राजू थॉमस रंबा, फादर जोसेफ थॉमस, फादर शिनू चेरियन, रेवरेंड अर्पण तरुण, रेवरेंड अतुल कुमार, रेवरेंड राकेश प्रकाश, पास्टर एम जोनाथन, पास्टर सीजू थॉमस, पास्टर ओबेद दास, पास्टर वीसी सईद, पास्टर जोशमोन, पास्टर विनोद आचार्य, पास्टर मोजेस लोगन, पास्टर ओबेद दास, पास्टर मनीष दान, पास्टर अजय पाल, पास्टर एस. गाडिय़ा, पास्टर संतोष राव, पास्टर विद्या, सीजू एंथोनी, साजन जोसेफ, पी. जोशुआ, के. जोएल, अभिषेक शावल, सैमुअल डेविड, सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button