सांसद एवं निगम आयुक्त ने तालाबों की जलकुंभी सफाई कार्य का किया निरीक्षण

भिलाई । सांसद विजय बघेल एवं नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पार्षद महेश वर्मा के साथ जोन-01 नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब एवं लिम्हा तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद एवं आयुक्त ने तालाबों में फैली जलकुंभी एवं गंदगी को तत्काल हटाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को दिए। साथ ही निगम क्षेत्र के अन्य तालाबों में भी जहां-जहां जलकुंभी पाई जा रही है, वहां सफाई कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने कहा गया। आयुक्त पाण्डेय ने आगामी छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए सभी तालाबों की विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिवाली के तुरंत बाद छठ पर्व मनाया जाता है, जिसमें श्रद्धालु तालाबों में छठ मईया की पूजा-अर्चना करते हैं, इसलिए तालाबों का जल स्वच्छ और परिवेश साफ-सुथरा होना आवश्यक है। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक अंकित सक्सेना एवं क्रिस्टोफर पॉल सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।