https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शहर को स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता:सीएमओ

पत्थलगांव । शहर को स्वच्छ रखना नगर पंचायत के साथ वहा पदस्थ रहने वाले जिम्मेदार अधिकारी एवं समस्त उन कर्मचारीयों की है,जो स्वच्छता को अपनी दिनचर्या मे शामिल कर उसे सार्थक पहल की ओर लेकर जाते है। नगर पंचातय को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मान मिलना सभी के लिए गौरव की बात है,इस सम्मान मे शहर के नागरिको की भी बेहद अहम भूमिका है। यह बातें पत्थलगांव नगर पंचायत के सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला ने एक चर्चा के दौरान कही। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत जशपुर जिले से पत्थलगांव नगर पंचायत को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हाथ सम्मान प्राप्त हुआ है,जिसे नगर पंचायत के सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला ने ग्रहण किया। एक समारोह के दौरान रायपुर की एक निजी होटल मे स्वच्छता पखवाडा के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे शहर एवं यहा के सभी वार्डो मे साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए नगरीय प्रशासन ने पत्थलगांव नगर पंचायत को सौ मे से नब्बे अंक देकर सम्मान से सम्मानित किया। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का शहर के अधिकांश वार्डो मे बेहतर कार्य देखने को मिल रहा है,जिसके कारण नगरीय प्रशासन ने पत्थलगांव नगर पंचायत को सम्मान के लिए चुना था। सी.एम.ओ प्रभाकर शुक्ला का कहना है कि यह सम्मान नगर पंचायत से जुडे लोगो के अलावा शहर के नागरिको से भी जुडा हुआ है,उनका कहना है कि नागरिक यदि प्रशासन के हाथ से हाथ बटाकर कार्य करते है तो प्रशासन को जनता की सुविधाओ को मुहैया कराने मे किसी प्रकार की परेशानी उठानी नही पडती। उनका कहना था कि स्वच्छ भारत मिशन का नगरीय प्रशासन के साथ-साथ जनता ने भी साथ दिया,यही वजह है कि नगर पंचायत पत्थलगांव स्वच्छता के क्षेत्र मे एक बहुमुल्य सम्मान प्राप्त कर सकी है।

Related Articles

Back to top button