गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में शिक्षिका के सूने मकान में 3 लाख की चोरी, कार भी ले उड़े चोर

रायगढ़ । स्थानीय बड़े रामपुर स्थित गोल्डन नेस्ट कॉलोनी के एक सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के गहने के साथ ही बरामदे में खड़ी कार को भी उड़ा ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि उक्त मकान सेना के जवान संतोष खलखो का है जो ड्यूटी में बाहर रहता है, वहीं उसकी पत्नी स्वाति खलखो शिक्षिका है तथा तमनार में उसकी पोस्टिंग है। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो स्वाति को फोन पर इसकी सूचना दी। वहीं घर आकर उसने चोरी होना पाया तो थाने में तदाशय की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उसके घर का ताला टुटा देखा तो फोन से उसे इस बात की जानकारी दी।घर का ताला टुटने की जानकारी मिलने पर चोरी होने की आशंका से स्वाति खलखो स्कूल से छुट्टी लेकर रायगढ़ वापस आई तो देखा कि मकान के बाहर का गेट टूटा हुआ है तथा दरवाजा भी खुला है। वहीं बरामदा में खड़ी हुण्डई स्पोर्ट कार (क्रमांक सीजी 13 वी 3338) नहीं थी । घर के भीतर जाकर देखा तो आलमारी खुली पड़ी थी । यह नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गये। वहीं उसके द्वारा आलमारी के सामानों की जांच की गई तो उसमें रखा सोने का झुमका, अंगूठी एवं चांदी की पायल तथा रसोई में इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर गायब था।इस पर स्वाति खलखो ने सिटी कोतवाली में तदाशय की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चोरी गये जेवरों की कीमत लगभग एक लाख रूपए है तथा कार की कीमत दो लाख रूपए है, इस प्रकार तकरीबन तीन लाख रूपए की चोरी उसके घर में हुई है।पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त वाकया सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बड़े रामपुर स्थित गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में मकान नंबर 8, 9 निवासी संतोष खलखो सेना का जवान है, लिहाजा वह ड्यूटी के लिए बाहर रहता है। वहीं उसकी पत्नी श्रीमती स्वाति खलखो शिक्षिका है तथा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तमनार में पदस्थ है। सोमवार को स्वाति खलखो घर में ताला लगाकर तमनार स्कूल डयूटी के लिए चली गई थी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी प्रारंभ कर दी है। कार सहित सोने चांदी के जेवरों की चोरी की रिपोर्ट पर नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू की।वहीं एफएसएल टीम की भी मदद ली गई। एफएसएल टीम द्वारा मकान के दरवाजे और आलमारी इत्यादि पर लगे फिंगर प्रिंट जमा करते हुए पूरे घर की सघन जांच पड़ताल की गई है। इसके अलावा घर के सीसीटीवी फुटेज में देर रात कार ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, लिहाजा मकान में सीसीटीवी के अलावे आस पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। वहीं, कार चलाने के लिए उन्होंने ड्राईवर भी रखा है उससे भी पूछताछ की जाएगी।