एएसपी ने सूर्या मॉल पहुंचकर अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की

भिलाई । भिलाई के सूर्यामॉल प्रबंधन की मनमानी और नगर निगम की उदासीनता के बीच आखिरकार ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा की सख्ती के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा यातायात पुलिस दल-बल के साथ सूर्यामॉल पहुंचकर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाकर खड़ी सौकड़ों गाडिय़ों को क्रेन से उठवाया गया और नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक कार्यालय में शिफ्ट किया गया सूर्यामॉल के सामने लंबे समय से ठेकेदार द्वारा सड़क को रस्सी से घेरकर सशुल्क पार्किंग चलाई जा रही थी हर दिन सैकड़ों वाहनों से वसूली की जा रही थी बाइक से 25 रुपए और कार से 60 रुपए तक वसूल कर मोटी कमाई की जा रही थी बता दें कि इस अवैध वसूली की शिकायतें सूर्या बिहार के रहवासियों ने कई बार नगर निगम भिलाई से की थीं, लेकिन निगम की मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और नगर निगम अधिकारियों ने भी इसे अवैध माना था और कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी जब निगम ने कोई कदम नहीं उठाया, तो ठेकेदारों और मॉल प्रबंधन का हौसला और बढ़ गया। उन्होंने दोबारा अवैध पार्किंग चालू कर दी ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा को जनुनवानी चौक से सूर्या बिहार तक यातायात बाधित होने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की क्रेन बुलाकर वाहनों को जब्त कराया एएसपी ने मौके पर अनाउंसमेंट कराया। इसके बावजूद जब वाहन मालिकों ने गाडिय़ां नहीं हटाईं, तो पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहनों को जब्त कर लिया करीब 100 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान ठेकेदार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) मिश्रा से मिन्नतें कीं और प्रभावशाली लोगों के फोन भी करवाए, लेकिन एएसपी ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर पार्किंग कराई गई और यातायात बाधित हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्या कहते है सूर्य विहार के रहवासी सूर्या विहार निवासी राजेश ने बताया कि इस अवैध पार्किंग की शिकायतें बार-बार नगर निगम को दी गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निगम की चुप्पी ने ठेकेदारों के हौसले बुलंद कर दिए थे। उन्होंने कहा कि यातायात एएसपी ने जनता के हित में उत्कृष्ट कदम उठाया है बता दें कि नगर निगम की निष्क्रियता और ट्रैफिक पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति हो तो अव्यवस्था पर काबू पाया जा सकता है सूर्या विहार के रहवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि निगम भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर खुद पहल करेगा ताकि शहर की सड़कों पर फिर से यातायात सुचारू रह सके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) ऋचा मिश्रा ने कहा सूर्यामॉल के सामने फुटपाथ पैदल आवाजाही के लिए बनाया गया है लेकिन सड़क को रस्सी से घेरकर पार्किंग बनाई जा रही थी ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अवैध वाहनों को जब्त किया गया और ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा किया तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।