शराब व सिगरेट पीने के विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया

भिलाई । भिलाई दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्ली से सिर में मारकर एवं पत्थर को सिर में पटक हत्या करने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब व सिगरेट पीने की बात पर अनिल को मौत के घाट उतारा था दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई तपेश सिंह नेताम ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रार्थी भरत यादव (28 साल) निवासी शिव पारा दुर्ग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का भाई अनिल यादव 10 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे अपनी स्कूटी में घर से बिना बताये निकला था जो रात में घर नहीं आया और 11 अक्टूबर की सुबह 8 बजे पंचशील नगर बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव का पड़ा हैं और काले कलर की एक्टीवा खड़ी है सुनकर जाकर देखा तो शव प्रार्थी के बड़े भाई अनिल यादव का था उसके सिर पर गहरी चोट थी मृतक अनिल यादव को कोई अज्ञात युवक ने मारकर सिर मे गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की है रिपोर्ट पर दुर्ग सिटी कोतवाली थाना में धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की जांच में क्षेत्र में लगे आस-पास सीसीटीवी फुटेज को चेक किया इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि शराब और सिगरेट पीने की बात को लेकर आवेश में आकर मृतक से वाद-विवाद कर हत्या करने की नियत से पास में पड़े पत्थर एवं बल्ली से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर मौत होने पर मृत अवस्था में छोड़कर वहां से भाग जाना बताया प्रकरण के आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर दुर्ग, भुवन साहू (18 साल) निवासी पंचशील नगर दुर्ग व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।