https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीएम निवास घेराव में मनीष पांडेय के नेतृत्व में शामिल हुए कार्यकर्ता

भिलाई । छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भाजयुमो द्वारा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव किया गया। जिसमें भिलाई से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायपुर भाजयुमो प्रभारी मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। सीएम निवास घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बैरिकेट तोड़ते हुए आगे की ओर प्रवेश किया, जहां पुलिस से झूमाझटकी के दौरान मनीष पाण्डेय को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस भ्रष्ट सरकार ने पीएससी की हर सीट का रेट तय किया है, उसी प्रकार युवा साथी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर इस सीट का भुगतान भेंट करेंगे। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को हर वक्त ठगा है और लोकसेवा आयोग भर्ती में भ्रष्टाचार कर उनके सपनों को तोड़ा है। प्रदेश के मध्यम वर्गीय परिवार के युवा सालों साल मेहनत कर अफसर बनकर जनता की सेवा करने का सपना संजोकर बैठे रहे लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार ने पीएससी की हर का सीट का रेट तय कर युवाओं के साथ गद्दारी की। जिसके विरोध में आज हम सब युवाओं ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया और अपना विरोध जताया। पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश के युवाओं के आक्रोश का डर सता रहा है इसलिए चारों ओर उन्होंने पुलिस लगा रखी थी। बावजूद इसके हमारे युवा पूरे हौसले के साथ आगे बढ़े और हर बैरिकेट तोड़ते हुए मुख्यमंत्री निवास घेरा।

Related Articles

Back to top button