https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भूपेश सरकार:रवि

महासमुन्द । बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश की कांग्रेस के खिलाफ जिला मुख्यालय महासमुन्द के लोहिया चौक में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा ,भाजपा पदाधिकारियो की उपस्थिति में रोजगार कार्यालय का घेराव एवम ताला बंदी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया 7 भाजयुमो के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एवम युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अक्षय बंसल की उपस्थिति में आयोजित रोजगार कार्यालय का घेराव एवम ताला बंदी के इस कार्यक्रम में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नी लाल साहू जी ,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, भाजपा जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ,पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल,परेश बागबाहरा,प्रीतम दीवान,पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी,चंद्रहास चंद्राकर,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका चंद्राकर, जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,न प अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर,भाजयुमो सम्भाग प्रभारी रोहित महेश्वरी,जिला प्रभारी सत्यप्रकाश सिन्हा, सहप्रभारी सिद्धांत शर्मा सहित भाजपा ,भाजयुमो और महिला मोर्चा सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ की उपस्थिती में लोहिया चौक में हुई सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए हुए कहा कि यू तो भुपेश सरकार के झूठे वादों इरादों और झूठी घोषणाओ से कोई भी वर्ग अछूता नही है परंतु देश और प्रदेश की भविष्य कहे जाने वाले युवा वर्ग को अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा प्रताडि़त करने का काम इस सरकार ने किया है । रवि भगत ने कांग्रेस पार्टी के बड़े आकाओं की कठपुतली बताते हुए भुपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओ की जेब भरकर अपनी कुर्सी बचाने वाले पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश आज माफियाओं के हवाले हो चुका है और प्रदेश की जनता भय आतंक के साये में जीने के लिए विवश हो गई है । भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अक्षय बंसल ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए कहा कहा कि छग में दिनदहाड़े लूट चोरी ,डकैती हत्या बलात्कार के मामले आम बात हो गयी है । प्रदेश के किसी भी युवाओं को कांग्रेस सरकार ने कोई रोजगार नही दिया न ही अपने घोषणापत्र के अनुरूप किसी को कोई बेरोजगारी भत्ता देकर राहत प्रदान करने का प्रयास किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मंच से एलान करते हुए कहा कि पूरे युवाओं की तरफ से कांग्रेसी सरकार को चेताने आये है कि प्रदेश में ऐसे संवेदनहीन सरकार को सत्तामें बने रहने का कोई नैतिक हक नही बनता जो अपनी जनता के हितों से खिलवाड़ करे 7 भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने कहा कि हम पूरे जिले में युवाओं के बीच जाकर जनजागरण चलाकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने एक धर्मयुद्ध के लिए मैदान में आये है 7 सत्ता के साढ़े चार वर्षों में भुपेश सरकार को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नही रहा पूरे कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओ ने जमकर छत्तीसगढ़ीयो का शोषण किया है यहाँ की खनिज संपदा को बेच कर अपनी और अपने बड़े नेताओं का जेब भरने का काम किया है 7 युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके भविष्य को दांव पर लगाया है 7 पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर,पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल,परेश बागबाहरा,प्रीतम दीवान, इंद्रजीत सिंह गोल्डी,राकेश चंद्राकर आदि ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता और निराश्रितों की पेंशन वृद्धि से भुपेश सरकार ने मुह मोड़ लिया है 7 बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ऐसे जटिल नियम बनाये गए है जिन्हें पूरा कर पाने में युवा वर्ग अपने आपको असहाय और छला हुआ महसूस कर रहा है 7 राजधानी में हुआ 2000 करोड़ का शराब घोटाला कांग्रेसी नेताओं की काली कमाई की पोल खोल चुका है 7 केंद्र की मोदी जी के सरकार के द्वारा गरीबो को दिया चावल घोटाला ,कोयला घोटाला सहित कइयो काले कारनामों से जनता परिचित है और कांग्रेस की सरकार की विदाई का वक्त नजदीक है 7 युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रोजगार कार्यालय के घेराव एवम तालाबंदी कार्यक्रम में महासमुन्द जिला भाजपा ,युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश जिला मण्डल के पदाधिकारी एवम प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे 7

Related Articles

Back to top button