https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षद व पूर्व एमआईसी मेंबर के पति से मारपीट

भिलाई । भिलाई नेवई थाना क्षेत्र रिसाली नगर निगम के कांग्रेस पार्षद व पूर्व एमआईसी मेंबर ईश्वरी साहू के पति से मारपीट का वीडियो वारयल हुआ है आरोप है कि वार्ड 15 शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान पार्षद पति और उसका देवर शराब के नशे में पहुंचा और विवाद बढ़ गया जिसके चलते जमक र मारपीट हुई। इस मामले में नेवई पुलिस ने दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराई है नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना वार्ड क्रमांक 14 मौहारी मरोदा के शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय निवासी उमेश रावेट की दादी की रिटायरमेंट पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था। उस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। वार्ड 15 पार्षद ईश्वरी साहू और उसके पति प्रदीप साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कराने वाले उमेश रावटे का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान प्रदीप साहू व ईश्वरी साहू आए और गाली-गलौज करने लगे। उनका कहना था कि उसकी बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम कैसे आयोजित किया इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसका बाया पैर टूट गया उस दौरान पार्षद पति प्रदीप साहू काफी नशे में धुत था दूसरे पक्ष की तरफ से पार्षद पति प्रदीप साहू (44 वर्ष ) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार्यक्रम स्थल पर कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे इस पर पार्षद ईश्वरी साहू और उनके देवर ने उन्हें मना किया तो उल्टा इन्हीं से गाली-गलौज करने लगे। जब ईश्वरी साहू ने विरोध किया तो उन्होंने लात-घूंसों से बुरी तरह मारपीट की ।

Related Articles

Back to top button