https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लायन्स क्लब ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खरसिया। विश्व की सबसे बड़ी समाजिक संस्था द इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब की लायंस क्लब खरसिया सिटी ने आज नगर के अग्रसेन भवन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा जोड़ गांठ का शिविर लगाया गया जिसमें बहुत सारे मरीज लामावित हुए शिविर लगाकर लगाकर, अपने समाजिक कार्यों का निर्वहन किया।विदित हो कि लायन्स क्लब खरसिया सिटी वर्षो से समाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था की भूमिका निभाता हैं जिसमे गरीब, असहाय, जरूरतमंद की सेवा के साथ साथ की भी सेवा शामिल हैं। लायंस क्लब खरसिया सिटी के सदस्यों को जब भी सेवा करने का मौका मिलता हैं।
लायन्स क्लब खरसिया सिटी के इन पुनीत कार्य को सभी नगर वासियों का आशीर्वाद हमेशा से प्राप्त हुआ हैं और इन्ही आशीर्वाद से क्लब हमेशा समाजिक कार्यों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाता है।लायन्स क्लब खरसिया के इस पुनीत कार्य में क्लब के अध्यक्ष लायन सुंदरमल चंदवानी, सचिव लायन डॉ. हितेश गवेल, कोषाध्यक्ष लायन दुर्गेश ठक्कर, वरिष्ठ लायन सदस्य लायन मदन गर्ग, लायन अनिल अग्रवाल, लायन शिव अग्रवाल, लायन रामनारायण सोनी, लायन सत्येंद्र गवेल, लायन विनय कबूलपुरिया सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button