महापौर ने मितान बनकर 3 हितग्राहियों को घर पहुंचकर दिया राशन कार्ड
भिलाई । मितान योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाएं मिल रही है। मुख्यमंत्री की पहल से अब इस योजना में राशन कार्ड को भी शामिल कर लिया गया है। मितान योजना में लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। राशन कार्ड की सेवा आज से जुडऩे के बाद भिलाई महापौर नीरज पाल ने मितान बनकर 3 हितग्राहियों को घर पहुंचाकर राशन कार्ड दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव एवं दीप्ति साहू भी मौजूद रही। खुर्सीपार क्षेत्र के निवासी रंजीता सिंह, अनीता जायसवाल एवं तारा खातून ने राशन कार्ड बनवाने के लिए मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क किया था। संपर्क करने के महज कुछ ही घंटे के भीतर राशन कार्ड बनाकर हितग्राहियों को उनके घर जाकर प्रदान किया गया। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मितान योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस योजना में पैन कार्ड तथा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने मितान योजना में पैन कार्ड और आधार कार्ड को शामिल किया है लोग मितान के जरिए पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा रहे है। 17 प्रकार की जरूरी सेवाओं के लिए केवल टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा और मितान के माध्यम से घर पहुंच सेवा मिलेगी। मितान योजना के तहत विभिन्न प्रकार की 17 जरूरी सेवाओं के 9337 प्रमाण पत्र लोगों को मिल चुका है।