https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सदस्यता अभियान भाजपा की शक्ति बढ़ाने का सुंदर अवसर है

उतई । भारतीय जनता पार्टी भाजपा उतई मंडल स्तरीय सदस्यता अभियान का उद्घाटन रेस्ट हाउस उतई में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना शामिल हुए भाजपा उतई मंडल में लाभचंद बाफना ने किया पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ सदस्यता अभियान मंडल प्रभारी रोहित साहू,महामंत्री पुकेश चंद्राकर,जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्राकर,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,रूपनारायण शर्मा मंचासीन रहे।स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ने दिया। मुख्य अतिथि लाभचंद बाफना ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है और भाजपा का सदस्यता अभियान प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भाजपा की शक्ति को बढ़ाने के लिए सुंदर अवसर है। उन्होंने भाजपा मर्यादा में चलने वाली पार्टी बताते हुए आप बीती घटनाओं का स्मरण करते हुए कहा कि घिनौनी मानसिकता वालों को परास्त करने संगठन की शक्ति ही काम आएगी। लेकिन ध्यान रखें, हमें शक्ति का अन्यों की तरह दुरूपयोग नहीं करना है। भाजपा सदैव संगठन की शक्ति का उपयोग जन हित में करती है। विरोधी मानसिकता वालों से बचने और सही लोगों को बचाने के काम में करती है। पंचायत से लेकर सांसद तक समवेत स्वर बनाएं सदस्यता मंडल प्रभारी रोहित साहू ने कहा कि सदस्यता अभियान ऐसा चलाएं कि पंचायत से लेकर सांसद तक समवेत स्वर में जनहित की आवाज बुलंद हो सके। आम जनता की सेवा बेरोकटोक कर सकें।मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ने कहा कि जो भाजपा की जनहित कार्यशैली से प्रभावित हैं,वे हर आदमी भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं चाहे अभी वे किसी भी पार्टी दल में है। इतना सुनहरा अवसर को नहीं खोना चाहिए, 50 सदस्य बनाने वाले सक्रिय सदस्य होंगे। जो भाजपा के विचार धारा को पसंद करते हैं, उन्हें अविलंब सदस्यता ग्रहण कर लेना चाहिए। संचालन मंडल महामंत्री सोनू राजपूत ने किया।आभार किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर,पार्षद सतीश चंद्राकर,चंदू देवांगन,करण सेन,शीतला ठाकुर,शुभम वर्मा,दानेश्वर यादव,दिनेश पटेल,लक्ष्मीनारायण साहू,वैभव देवांगन,चिंटू सिन्हा,नरेंद्र साहू,भूषण वर्मा,अनिल साहू,छगन बंजारे,नीलम गढ़े, संगीत रजक,ममता चंद्राकर, दनेश्वरी देशमुख,शीतल रात्रे,तुलुराम साहू,देवेंद्र राजपूत, रूपेश पारख,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button