https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्राम छांटा के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों की निकली विजय रैली

पाटन । ग्राम छांटा के युवा नवनिर्वाचित सरपंच कमलेश चेलक वार्ड 01 से लेकर वार्ड 14 तक के पंचों सहित विजय रैली बाबा गुरु घासीदास के गुरू गद्दी एवं छोटे तालाब वार्ड 14 के जय स्तंभ का पूजा अर्चना आरती करके विजय रैली वार्ड 14 से वार्ड 01 तक पहुंची विजय रैली का जोशीला स्वागत नवनिर्वाचित युवा सरपंच कमलेश चेलक एवं पंचगन वार्ड 01 से श्रीमती जमुना यादव वार्ड 02 श्रीमती आरती साहू से वार्ड 03 से तिरिथ बाई साहू वार्ड 04 से श्रीमती कल्याणी बाई वर्मा वार्ड 05 से श्रीमती रजनी साहू वार्ड 06 से वार्ड महेश साहू वार्ड 07 से कल्पना यादव वार्ड 08 से श्रीमती उमा चेलक वार्ड 9 से संतोष यादव वार्ड 10 से अल्पा चलक वार्ड 11 से परमानंद वार्ड 12 से मनोज वर्मा वार्ड 13 से निर्विरोध धर्मिन बाई वार्ड 14 से प्रभाकर टंडन नवनिर्वाचित सभी पंचों का स्वागत एवं ग्रामीण जनताओं द्बारा साल श्री फल से भेंट कर सम्मान किया गया !इस अवसर पर प्रमुख रूप से गाँव के सभी लोग मौजूद रहे चिंता राम विजय चेलक लीला बाई श्रीमती द्रोपती बाई त्रिवेणी चेलक रुक्मणी चेलक जया जोशी मोनिका चेलक रूपा चेलक पांचों बाई साहू ओम प्रकाश तुलसी राम रमेश महावीर यादव खिलेन्द यादव भानु निषाद एवं समस्त ग्रामवासी आशीर्वाद दिए।

Related Articles

Back to top button