https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिहान सम्मेलन में पहुंचे स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय

गरियाबंद । स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में तथा अध्यक्षता नगरी विधायिका डाक्टर लक्ष्मी धुव्र पहुंचे राजिम पुन्नी मेला के बिहान सम्मेलन में शामिल हुए। 6 करोड 90 लाख के 228 कार्यों का भूमिपूजन और 2 करोड़ 39 लाख के 51 कार्यों का लोकर्पण किया।शासकीय स्टालों का किया निरीक्षण।बिहान महिला समूहों द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों का आवलोकन कर किया प्रसँशा।
मंन्त्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते है कि महिला दीदी उन्नती के पथ पर अग्रसर हो।गोठानों और रीपा के माध्यम से आजीविका संवारने के कार्य कर रहे हैं। यह प्रदेश धान का कटोरा है। किसान की आर्थिक विकास के लिए कर्ज माफी और समर्थन मूल्य में धान की रिकार्ड खरीदी की। सबका धान खरीदी किये हैं। यह अपने आप मे अद्भुत है। धान खरीदी में हम देश मे दूसरा स्थान मिला है। वन अधिकार पत्र के माध्यम से भी सशक्तिकरण करने का कार्य किये हैं। लघु वनोपज में कुल देश का 74 प्रतिशत लघुवनोपज हमारा राज्य कर रहे हैं। मिलेट्स की खरीदी कर रहे हैं। हमारी सरकार पहली बार कोदो कुटकी की खरीद रहे हैं।बच्चों के लिए अंग्रेजी स्कूल खोलने का कार्य किये हैं । इस अवसर पर नगरी विधायक का डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि आज भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ के उन्नति और विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है और आज पूरा छत्तीसगढ़ एकजुट नजर आ रहा है और यह राजिम मेले की भव्यता भी उन्हीं की देन है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि गरियाबंद जिला के लिए सौभाग्य की बात है कि राजिम मेला के अवसर पर इतनी भव्यता के साथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री महत्वता दे रहे है स्वयं उद्घाटन में पहुंचे थे और यह गरियाबंद जिले के लिए गर्व की बात है।जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव एवं अन्य मौजूद

Related Articles

Back to top button