तपिश बढ़ी, तापमान 42 के पार
दंतेवाड़ा । अप्रैल का महिना तो कभी बारिश, कभी छांव व हवा तूफान में जैसे तैसे कट गया। मगर मई लोगों को प्रतिदिन पीसने से स्नान करवा रहा है। दक्षिण बस्तर में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन बेहाल व पस्त है। पारा 42 के पार तक पहुंच रहा है। चिलचिलाती उमस भरी गर्मी के साथ साथ लू के थपेड़े भी चलने से लोग दोपहर में घरों से नहीं निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी महिने के अंत गर्मी का प्रकोप रहेगा पारा अभी और उपर चढ़ेगा। नौपता भी लगने वाला है इसलिए गर्मी की तपन अभी और ज्यादा बढऩे वाली है। ईधर लोग बढ़ती गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के जतन करने में लगे हुए हैं। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग टोपी, गमछा, चश्मा का उपयोग कर रहे हैं। धुप से बचने के लिए महिलाएं छाता लेकर घर से निकल रही हैं। ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर लोग अपने कंठ को तर करने की कोशिश भी करते देखे जा रहे हैं। गर्मी इस कदर पड़ रही है कि घरों में भी हरवक्त पंखा, कूलर चलाना पड़ रहा है। एसी, कूलर की जमकर बिक्री हो रही है। अस्पतालों में भी गर्मी लगने से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डॉक्टरों ने गर्मी से बचने एवं शरीर को ठंडा रखने के लिए ज्यादा मात्रा में ठंडा पानी पीने, दही, छाछ, ठंडी लस्सी, तरबूज, खीरा, नारियल पानी, पुदीना एवं तिखूर की शरबत का सेवन समय समय पर करते रहने की सलाह दी है ताकि शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे और शरीर ठंडा रहे।