https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उसूर ब्लाक को पहली बार मिली जिला पंचायत की कमान

आवापल्ली। जिला पंचायत के संपन्न हुए चुनाव मे पहली बार उसूर ब्लाक को जिला पंचायत अध्यक्ष की सौगात. मिली है और तीसरी बार जीत कर आई श्रीमती जानकी कोरसा को यह जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय से उसूर क्षेत्र मे भारी खुशी का माहौल है सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि अब सर्वाधिक पिछड़े अंचल में विकास की गति बढ़ेगी यहां बतादे जिले का ये क्षेत्र अत्यंत पिछडा हुआ है तथा इसकी सीमा तेलंगाना से लगी हुई हैं आने जाने की सुविधा नहीं थी लेकिन अब जगह जगह सी आर पी एफ के केंप खुल जाने से ना केवल नकसली आतंक कम हुआ है बल्कि ग्रामीणो को अब आने जाने की सुविधा मिल रही है सुरक्षा मे तैनात जवानों के प्रयासों से अब यहां पामेड जाने की सुविधा भी शुरू हो गई है।
यहां यह बताना भी जरूरी कि जवानों के प्रयास से पिछले दिनों पामेड के लिए बस सुविधा भी शुरू की गई है इससें पामेड इलाके के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है पहले इस क्षेत्र के.लोगों को पामेड जाने के लिए भोपालपटनम होते हुए तेलंगाना जाकर वहां से वेंकटापुरम होते हुए पामेड आना पड़ता था लेकिन अब इससे मुक्ति मिल गई है जिसका पूरा श्रेय जवानों को जाता है जिन्होंने सुरक्षा के साथ साथ नागरिक सुविधा का ध्यान रख कर लगातार ग्रामीणों के साथ तालमेल कर उनकी जरूरतों का भी ख्याल रखते हुए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है इसी के साथ ही अब इस क्षेत्र के लोगो को नव निवार्चित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा से काफी उम्मीदे है।

Related Articles

Back to top button