इस्पात नगरी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भिलाई । इस्पात नगरी भिलाई में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रात: 9 बजे मेन गेट परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। समारोह में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय सलामी व बैंड द्वारा राष्ट्रगान गायन हुआ एवं निदेशक प्रभारी द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके पूर्व उप-महानिरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल ने आकर परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश दिया तथा उन्हें केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संदेश में भिलाई इस्पात संयंत्र की उल्लेखनीय और वर्तमान वित्त वर्ष की उपलब्धियों, भविष्य की रूपरेखा एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बीएसपी के भविष्य के प्रयासों और दृष्टिकोण पर बल दिया। जिसमें 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करना, सौर ऊर्जा पहल, ग्रीन स्टील का उत्पादन, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अभिनव अभ्यास, सीएसआर पहल, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल है। अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि हम इस बात पर बेहद गर्व करते हैं कि हमारा राष्ट्रीय वाहक भारतीय रेल की ट्रेन, भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादित पटरियों पर चलती है और हर दिन देश भर में लाखों यात्रियों और हजारों टन माल का परिवहन करती है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक अरुण कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस समारोह में ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह एवं अन्य श्रमिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक एस मुखोपाध्याय, रिफैक्टरी स्टोर में कार्यपालक निदेशक अजय कुमार चक्रबर्ती, एक्स्पांसन बिल्डिंग में कार्यपालक निदेशक डॉ अशोक कुमार पंडा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, नगर सेवाएं विभाग में में कार्यपालक निदेशक बी के गिरी तथा सीईज़ेड कॉम्प्लेक्स में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक अरुण कुमार ने ध्वजारोहण सम्पन्न किया।