https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के खिलाफ करवाई के विरोध में कवर्धा ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने की नुक्कड़ सभा

कवर्धा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण सोमवार को राष्ट्रीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम व कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी थानेश्वर पाटिला के आदेश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष होरीराम साहू के नेतृत्व में बाजार चौक सोनबरसा में भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्यवाही के विरोध में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होरी राम साहू ने कहा कि मोदी सरकार को सबसे ज्यादा डर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से लगता है। लोकतंत्र की हत्या करने के लिए राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किया है। केंद्र सरकार सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहती हैं। देशवासी यह तानाशाही नहीं सहेंगे, लोकतंत्र की हिफाजत के लिए हम कांग्रेस जनों को जेल जाना पड़े तो जाएंगे। गांधी परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और सच्चाई की लड़ाई लड़ी है।ईश्वर शरण वैष्णव , सत्येंद्र वर्मा , मणिकांत त्रिपाठी ,अशोक दाऊ वाल्मीकि वर्मा ,कपिल श्रीवास् , हीरा दास रात्रे , जय कुमार धुर्वे के द्वारा संबोधित किया गया और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को कोसा गया और मोदी सरकार की हिटलर शाही का आखिरी समय आ गया । उक्त कार्यक्रम में मनोज चंद्रवंशी , रमण केसरी , सुखदेव चंद्रवंशी , संतोष साहू , टेक राम साहू , इंदिरा दास बंजारे , पूना राम साहू , अशोक कश्यप , चंद्रहास , ज्वाला प्रसाद टंडन, भानु कोसले , नंद कुमार , अजय भट्ट, इंद्रदास, अशोक कश्यप , केदार कश्यप , धनु दास, योगदत्त रात्रे , विनय कुमार मेरावी, जितेंद्र कोसरिया , यशवंत , जगेशर यादव , संतोष , संदास जोशी , विजय साहू , प्रकाश नवरंग , देव प्रकाश कोसले , चंद्र भाग भास्कर , अशोक नवरंग , सरपंच प्रतिनिधि हरिराम साहू , दुजेराम सेवादल ,रामचरण साहू , पंचू कोरिया , मिलन चंद्रवंशी , पवन तिवारी , जय धुर्वे , द्वारका साहू , किशन बंजारे , भजन , राजकुमार पात्रे , गोवर्धन दास और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गरण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button