https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संच बालुद के विद्यालय में तिरंगा फहराकर भारत माता की वंदना की

दंतेवाड़ा । 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकल अभियान अंचल बैलाडिला संच बालूद में उत्साह के साथ जश्र-ए आजादी का पर्व मनाया गया। उक्त अवसर पर अंचल समिति एवं संच समिति के लोगों ने उपस्थित सभी जनों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहरण व राष्ट्रगान उपरांत भारत माता की आरती वंदना भी की गई।
देश भर में 78वें स्वतंत्रता दिवस धुमधाम के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस बार भी एकल अभियान अंचल बैलाडिला के तत्वाधान में संच बालुद के विद्यालय ग्राम पटेलपारा में उल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे अंचल समिति के पदाधिकारियों एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संच समिति की अध्यक्ष श्रीमती सविता ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान हुआ तदोपरांत थाल सजाकर भारत माता की आरती वंदना की गई। उपस्थित सभी लोगों ने बारी बारी से भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर तिलक कर पुष्प चढाकर धरती माता को नमन किया। समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचे गांव के वृद्ध माताओं को श्रीफल पुष्प देकर उनके चरण छुकर सम्मान किया । उक्त मौके पर एकल अभियान अंचल बैलाडिला समिति के अध्यक्ष अतुल चौधरी ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आजादी के पर्व का मतलब यह नहीं कि हमारे देश को आजादी मिल गई तो हमारा कर्त्तव्य पूरा हो गया। हमें स्वाधीनता तो मिली है मगर सही मायने में हम स्वतंत्र तभी होंगे जब हमारा देश विकास के पथ पर दुनिया में शीर्ष पर खड़ा होगा। हमारे वीर बलिदानियों की कुर्बानी तभी सफल होगी जब हमारा देश पूर्व की भांति अखण्ड भारत कहलाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपना र्स्वस्व न्यौछावर करते हुए भारत को बुलंदियों पर ले जाना है हम सबको मिलकर भारत को वैश्विक स्तर पर व आर्थिक रूप से ताकतवर बनाते हुए सुपरपावर राष्ट्र बनाना है। ध्वजारोहरण कार्यक्रम में अंचल समिति से विमल दीक्षित, मोहन भदौरिया, संतोष सिंह, अजय साहू, राकेश साहू, अजम्बर ठाकुर, अंचल की सेवाव्रती कुसुम साहू, धन सिंह ठाकुर, तुलसा ठाकुर, नीलमणि, सत्या ठाकुर, बोदली, सुनीता ठाकुर, कुंंती ठाकुर, विमला ठाकुर, सूर्यकांता महंती समेत विद्यालय के आचार्य दीदी, विद्यालय के नन्हे मुन्हे छात्र, ग्राम प्रमुख, ग्राम समिति, संच समिति, अंचल समिति, अंचल सेवाव्रती के सम्मानिय बंधुवर एवं ग्राम के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button