https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चिखली पंचायत के लोगों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर बताईं अपनी समस्याएं

कवर्धा । कवर्धा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिखली के प्रतिनिधि गण अपनी ग्राम के समस्याओं को लेकर छ. ग.शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर अपनी गांव की समस्याओं से अवगत कराए तब माननीय मंत्री जी भी बड़े ही सहजता से ग्रामीणों की समस्या से अवगत हो तत्काल 08 लाख रु.की स्वीकृति प्रदान कर ग्राम की समस्या को ही दुर कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि भाजपा महिला मोर्चा नेत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी जी के पास चिखली के कुछ ग्रामीण जन आए थे और बताए की हमारे ग्राम में 01वार्ड से लेकर09वार्ड तक कोई पक्की नाली निर्माण नही होने के कारण आए दिन छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग जनो को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे आए दिन कुछ न कुछ घटना घटते ही रहता है तब श्रीमती तिवारी ने कही की आप बिल्कुल भी चिंता ना करें अब हमारे भैया विजय शर्मा जी छ. ग. के उपमुख्यमंत्री है और वह पूर्ववर्ती सरकार की तरह भेदभाव नही करते सबकी की मदद करते है और सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं शर्मा जी कार्यशैली सेआने वाला समय में लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे की हमारा हितैषी जननेता विजय शर्मा जी है इसलिए चलिए उन्ही से मिलकर बात करते हैं और हुआ भी वही मंत्री जी के पास जाकर अक्षरस: सारी बातों को रख दिया गया मंत्री जी भी बड़े उदार हृदय से सबका कुशलक्षेम जाना और ग्रामवासियों की समस्याओ सुनकर शीघ्र ही दूर भी कर दिया जिससे ग्रामवासीजन अत्यंत ही प्रसन्न हुए और माननीय मंत्री जी का आभार माना जिसमें मुख्य रूप से जगतु राम साहू, लोकचंद साहू, श्री धुर सिंह निषाद, श्री महा सिंह निषाद, मिलाप पटेल, झाड़ू राम साहू, श्री गोविंद साहू, टेकसिंह,श्री साधराम, द्वारिका साहू, श्रीमती ममता साहू, श्रीमती लीला बाई साहू, श्रीमती वंदन भाई साहू, श्रीमती कौशल्या बाई साहू, श्रीमती सुरजौतीन बाई साहू, श्रीमती चित्रा बाई साहू, श्रीमती लल मत बाई साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button