https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रायपुर से बाइक चुराकर महज 5 हजार में बेचता था धमतरी का चोर 

गरियाबंद । रायपुर से बाइक चुराकर गरियाबंद में बेचने वाले धमतरी के चोर को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है खास बात यह है कि चोरी की बाइक खरीदने वाले को भी चोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है चोर ने 80000 की बाइक चोरी करते हुए महज ?5000 में गरियाबंद के गुजरा गांव के एक व्यक्ति को बेची थी। जिसके बाद पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली चोर आज पुन: गरियाबंद आया हुआ था। गरियाबंद पुलिस के प्रधान आरक्षक प्रहलाद थानापति को इसकी जानकारी मुखबिर से मिलते ही थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के निर्देश पर उन्होंने रावण भाटा से चोर को गिरफ्तार किया जिसके बाद। उसके बताए अनुसार चोरी की बाइक खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।गरियाबंद के एसपी अमित तुकाराम कामले के अपराधों पर सख्त नियंत्रण के निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारी सक्रियता से चोरी सक्रियता से चोरी तथा अन्य मामले पर कार्यवाही में जुट गए हैं । तो वही मुखवीरों को भी पूरी तरह सक्रिय किया गया है। धमतरी का रहने वाला चोर जैसे ही गरियाबंद पहुंचा मुखबिर से सूचना थाना के आरक्षक प्रहलाद थानापति को मिली जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर उन्होंने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 7 8 महीने पहले धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक अंतर्गत ग्राम भालूलन निवासी रामकुमार कंवर ने रायपुर के आमानाका क्षेत्र से एक नीले रंग की हीरो सीडी डिलक्स बाइक क्रमांक ष्टत्र-04-रूश्व-4780 की चोरी थी। एक दो हफ्ते चलाने के बाद भालूलन गुमने आए गुजारा निवासी राजेंद्र कंवर को उक्त बाइक पांच हजार में बेच दी। तब से यह बाइक गुजरा निवासी राजेंद्र कंवर के पास ही थी। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बाइक चोर राम कुमार कंवर पिता मनबोध कंवर उम्र 40 साल भालुनन थाना कुरूद जिला धमतरी व चोरी के बाइक लेने वाले राजेन्द्र कंवर पिता दशरथ कंबर उम्र 33 साल साकिन ग्राम गुजरा थाना व जिला गरियाबंद के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, सउनि देवेन्द्र वर्मा, प्रआर. प्रहलाद थानापति, सैनिक सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button