हरवंश सिंग भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
राजिम (पाण्डुका)। जिले के अंदरूनी हिस्से में ऐसे कई लोग आपको देखने को मिल।जायेंगे जिसे रोटी कपड़ा और मकान नसीब नही होता है खास कर जिले के तीन आदिवासी बहुल ब्लॉक में ऐसे।बहुत से जरूरत मंद लोग है।जिन तक शासन प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाएं नही पहुंच पा रही है। जिसमे से एक प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ। जरूरत मंद लोग को लाभ नही मिल पा रहा है आज भी ये योजना का हाल ऐसा ही है। जिनके पास पहले मकान है ।उनका सूची में नाम पहले है एक बार फिर बंदरबांट चालू हो गया है । ऐसा ही कई नजारा इस विकासखंड के ग्राम पंचायतो में आसानी से देखने को मिल जायेगा । ऐसा ही एक मामला छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाठसिवनी में निवासरत गांव के एक गरीब 50 वर्षीय हरवंश सिग का देखने को मिला जो इन दिनों स्कूल के बाहर सड़क किनारे एक झोपड़ी बनाकर रह रहे है जो इस गर्मी में जिंदगी काट रहे है रास्ते से गुजर रहे समाज सेवी ने उनके इस विषम परिस्थिति को देखकर उनसे पूछने पर बताया कि डेढ़ माह पहले आग से उनकी झोपड़ी के साथ-साथ राशन कार्ड,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड उनके कपड़े और सभी दैनिक जीवन में होने वाले उपयोगी समान जलकर राख हो गया. अब की स्थिति में गांव के नागरिक होने अपने आप को साबित करने के लिए कोई सबूत भी नहीं बचे हैं. ना ही वह किसी शासकीय योजना का लाभ ले पा रहे है आज के दौरान वे अपने दैनिक जीवन एक पेड़ के नीचे बिता रहा है. जैसे खाना बनाना व खाना खाना,वा सोना भी पेड़ की छाव में करते हैं। विडंबना लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी वा कोई जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने भी नहीं पहुंचे। समाजसेवी मनोज पटेल व रेखराम ध्रुव ने ऐसे जरूरतमंदों मदद की अपील शासन प्रशासन से किए है।