कलेक्टर,एसपी और सीईओ ने बाइक चलाकर लोगों को मतदान जरूर करने का दिया संदेश
राजिम, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में गरियाबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया. बाइक रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला शिक्षा अधिकारी ए. के.सारस्वत,नोडल अधिकारी बुद्ध विलास सिंह,डी एम सी के.एस. सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर शामिल हुए.इस दौरान गरियाबंद जिले के मतदाताओं द्वारा अपने-अपने स्कूटी बाइक में जागरूकता संदेश लेकर बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के नारे लगाकर शहर के गांधी मैदान से तिरंगा चौक होते हुए स्टेडियम तक बाइक रैली निकाली गई. कलेक्र्ट दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं जिला पंचायत सीईओ सरिता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी ए. के सारस्वत तथा अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक गण एवं आम नागरिकों ने स्कूटी एवं बाइक चलाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान महिला अधिकारी,कर्मचारी शिक्षकों ने भी उत्साह पूर्वक बाइक रैली में शामिल हुए. लोकसभा निर्वाचन में गरियाबंद जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार शहर से लेकर गांव तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिससे मतदाताओं में अलग उत्साह है.जिले के युवा और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने उत्साहित नजर आ रहे हैं. बाइक रैली में शामिल अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों द्वारा स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश देने वाले गुब्बारों को आसमान में छोड़ा. स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार 9 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान में जिले की महिलाओं ने सेल्फी विथ ईपिक अभियान चलाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गरियाबंद जिले का नाम दर्ज कराया. जिसमें लगभग एक लाख से अधिक से अधिक महिलाओं ने निर्धारित समय में अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ सेल्फी लेकर रिकॉर्ड कायम किया था. इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर पी दास,रामेंद्र कुमार जोशी, के आर मतावले,ब्लॉक नोडल अधिकारी पूरनलाल साहू,तेजेश शर्मा,गिरीश शर्मा,सहित जिले के अधिकारी,कर्मचारी,प्राचार्य, संकुल समन्वयक व शिक्षक गण उपस्थित थे।