जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दिखलाई झंडी, मचा बवाल
भाटापारा । राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने के लिये जनपद पंचायत भाटा पारा से गई टीम वाहन को जिले के विभिन्न विकास खंडों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि से झंडी दिखलाए जाने पर बवाल मच गया है और ग्रामीण अंचल से जुड़े लोग सवाल खड़ा कर रहे है की पंचायत राज अधिनियम में क्या अध्यक्ष को प्रतिनिधि रखने का प्रावधान हो गया है क्या,, अगर नही हुआ है तो उनसे किस हैसियत से वाहन को हरी झंडी दिखलाई गई।
विदित हो की खोखो ह्र से 18 आयु वर्ग कोदवा की टीम. संकली 18 से 40 आयु वर्ग लेवई टीम .0 से 18 आयु वर्ग हेतु लगंड़ी दौर टीम लमती व 18 से 40 वर्ग आयु वर्ग में70 – 80 कि.ग्राम में करहीबाजार के खिलाड़ीओ को विशेष वाहनो से जनपद पंचायत भाटापारा से रवाना हुवें. इस यात्रा को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी परमेश्वर वर्मा द्वारा हरा झंडा दिखा कर रायपुर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रवाना किए जाने पर लोगो ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा है की पंचायत राज अधिनियम में ऐसा कौन सा प्रावधान आ गया है की जनपद अध्यक्ष अपना प्रतिनिधि रख सकता है ? और उक्त प्रतिनिधि किसी भी सरकारी आयोजन में बतौर अतिथि रह सकता है या किसी भी सरकारी आयोजन के लिए जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाने की पात्रता के योग्य है, बहरहाल इस मसले ने नगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है और लोगो ने यहां तक बताया की जनपद अध्यक्ष की अनुपस्थिति में भी उनके कमरा को खोल दिया जाता है। ज्ञात हो की राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिंक स्पर्धा 25 से 27 सितम्बर को रायपुर के तीन विभिन्न स्टेडियमो में आयोजित होगी.वाहन को रवाना करने के अवसर पर जनपद भाटापारा सी.ई.ओ राजेन्द्र पांडे, सिमगा सी.ई.ओ दुबे, ब.बाजार सी.ई.ओ रविकुमार, पलारी सी.ई.ओ नायक, अति.सी.ई.ओ गेंडरे, करारोपण अधिकारी संतोष शर्मा, हेमलाल वर्मा, विभिन्न पंचायतो से आये युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधी गण व जनपद व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।