https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर

भिलाई । सात मई को दुर्ग लोकसभा के लिए होने वाले मतदान के लिए पुलिस अब पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है लगातार जांच व कार्रवाई की जा रही है दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली बैठक में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहकर जिम्मेदारी से काम करने के लिए कहा। साथ ही बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उन पर नकेल कसने के लिए भी कहा गया बैठक में फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग
पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर भी चर्चा की गई पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-छह में आयोजित बैठक में दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में बैठक लेकर चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि नर्वाचन
का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन, नगदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री एवं अन्य सामग्री आने की संभावना पर सघन जांच नियमित करें। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्य करने कहा इसकी जांच रिपोर्ट नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कहा। उन्होंने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ-साथ असामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग करने के लिए कहा साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा आदि पर चर्चा की असामाजिक तत्व, अपराधी, गुंडा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है या माहौल खराब करने की स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें कोशिश करे तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रलोभन देकर या शराब, पैसा आदि का वितरण करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें। बैठक में एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, शहर एएसपी अभिषेक झा एवं सुखनंदन राठौर, क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा, परिवीक्षाधीन आइपीएस व दुर्ग सीएसपी चिराग जैन, परिवीक्षाधीन आइपीएस व पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अक्षय प्रमोद सावद्रा सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button