https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अधिमान्यता की शर्त समाप्त करने पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

राजिम । सीएम विष्णुदेव साय के नाम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोमवार को गरियाबंद के संयुक्त कलेक्टर अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पत्रकारों की सुरक्षा एवं हितों को लेकर था। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा,महासचिव रमेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर गोस्वामी ने सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य अब अपनी युवावस्था का 25 वर्ष पूरा करने जा रही है। वहीं यह राज्य संसाधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर हो रहा है किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आपको इससे वंचित पाता है। ज्ञापन में मांग किया गया है कि पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख रूपए किया जाए,सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी लाभ मिले, सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए , पत्रकारो के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक समिति गठित की थी उसका पुनर्गठन हो, उस समिति को अधिकार दिया गया था कि कोई भी पत्रकारों के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता। साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए, प्रदेश में पत्रकारों के लिए टोल टैक्स फ्री हो, प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो,शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए,वेज बोर्ड के नियमों के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को मानदेय दी जाए,शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबार ,स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए, रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय ,कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए। इस आशय का ज्ञापन देकर सीएम विष्णुदेव साय से आग्रह करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सभी मांगो को पूरा करने कहा है।

Related Articles

Back to top button