फरसपाल सिविक एक्शन प्रोग्राम में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को साइकिल व खेल सामग्री बांटी
गीदम । सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी द्वारा फरसपाल पंचायत में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत स्थानीय ग्राम वासियों को साइकिल एवं खेल सामग्री वितरण किया गया ढ्ढ 111 वीं वाहिनी नीरज यादव,कमांडेंट के निर्देशानुसार विवेक कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 111 वीं वाहिनी, सुधांशु कुमार, उप0कमा0, 111 वीं वाहिनी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम ग्राम फरसपाल स्थित एफ/111 वीं वाहिनी के कैंप के प्रांगण में किया गया ढ्ढ इस कार्यक्रम में फरसपाल,मसोडी, कूड़ेनार अलनार, पांडेवार, भोगाम,कवलनार पंचायत के ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ढ्ढ कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस तरह के कार्यकर्मो का आयोजन लगातार करने संबंधी अनुरोध भी किया ढ्ढ लोगो का मार्गदर्शन करते हुए विवेक कुमार सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा बताया गया कि, वर्ष 2023-2024 के शुरुआत में अभी तक 11 बार सिविक एक्शन प्रोग्राम किये गए तथा इसी कड़ी में आने वाले महीनो में भी लगातार सिविक एक्शन कार्यक्रम किये जाने है और दैनिक उपयोग सामान के साथ-साथ विभिन्न स्व-रोजगार हेतु प्रशिक्षण भी दिए जाने है जिसका जरूरतमंद अधिक से अधिक लाभ ले सकते है ढ्ढ इस कार्यक्रम में फरसपाल ग्राम पंचायत एवं अन्य गणमान्य सदस्यों व स्कूली बच्चो ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया ढ्ढ इस कार्यक्रम को एफ/111 वी वाहिनी के विमल कुमार सहा0 कमा0 एवं समवाय के अन्य कार्मिको व एस0ओ0एस ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दियाढ्ढ कार्यक्रम के अंत में 111 वीं वाहिनी के0रि0पु0बल द्वारा ग्रामीणों के लिए जलपान का भी बन्दोंबस्त किया गया था ।