https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला सोनाबाल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ शासन व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी के निर्देशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे, खंड स्रोतसमन्वयक रामलाल नेताम के मार्गदर्शन एवं संकुल समन्यवक हेमदत्तेश्वर पटेल के नेतृत्व में दिनांक 4 जुलाई मंगलवार को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस प्राथमिक में 9 एवं मिडिल में 24 इस प्रकार कुल 33 बच्चों ने विद्यालय में लिया प्रवेश लिया, तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को संकुल समन्यवक द्वारा तिलक लगाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत करते हुए मुफ्त गणवेश, पुस्तक, नोटबुक एवं लेखनी भेंट किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं शाला प्रवेश उत्सव को अविस्मरणीय बनाने हेतु शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अतिथियों ने सभी छात्र छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आने हेतु प्रेरित किया गया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में धनेश्वर ठाकुर, बुद्धेश्वर सेठिया, नोहर भंडारी, मीना कोर्राम, मीना बैध,गिरिजा नाग, सावित्री साहू एवं बड़ी संख्या में पालकगण मौजूद रहे साथ ही शिक्षक शिक्षिकाएं पीके दीक्षित, सुरेश चंद्रवंशी , ईश्वरी कौमार्य, श्वेता साहू,पूनम ठाकुर,लक्ष्मी मिर्झा,रेणुका नाग सहित छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। अंत में स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button