https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शारदीय नवरात्रि के बाद भी जारी रहेगा सशुल्क विशेष दर्शन

दंतेवाड़ा । शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर में आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व के आयोजन के सिलसिले में मां दंतेश्वरी टेंपल एस्टेट कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। एसडीएम व टेंपल कमेटी सचिव जयंत नाहटा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया, विधायक चैतराम अटामी, दंतेवाड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, गीदम जनपद अध्यक्ष अंति वेक, दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, तहसीलदार विनीत कुमार सिंह, सहायक पुजारी लोकेंद्रनाथ जिया, परमेश्वरनाथ, विजेंद्रनाथ जिया की मौजूदगी में यह बैठक हुई। बैठक में पिछले नवरात्रि पर्व के आय-व्यय की जानकारी देने के साथ ही आगामी पर्व की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई और लोगों के सुझाव भी मांगे गए। पदयात्रियों के लिए बनाए जाने वाले सुविधा केंद्रों का संचालित करने और इसमें पड़ोसी जिलों से भी समन्वय स्थापित करने, पर्व के बाद भी आम दिनों में सशुल्क विशेष दर्शन की व्यवस्था जारी रखने का प्रस्ताव रखा गया। बस्तर दशहरा पर्व में रवाना होते वक्त मांईजी की डोली वाले काफिले को अनाश्यक ओवरटेकिंग की समस्या और जगदलपुर में जिया डेरा में प्रसाधन की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया। इस पर विधायक चैतराम अटामी ने कमेटी की टीम गठित कर जगदलपुर में संबंधितों से चर्चा करने की बात कही। एसडीएम नाहटा ने मांई दंतेश्वरी टेंपल एस्टेट की खाली पड़ी जमीनों पर काम्पलेक्स निर्माण व स्टैंड निर्माण करवाए जाने, टेंपल की जमीन पर वर्ष 2013 से बकाया शुल्क की वसूली और किराया की नई दरों के निर्धारण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए नया धर्मशाला का निर्माण करवाए जाने, मंदिर की दान पेटियों में आए चांदी से सिक्के तैयार करवाने, मांईजी मंदिर परिसर में बने संग्रहालय में मूर्तियों की प्रदर्शनी, रोजाना आरती का लाइव प्रसारण मेंडका डोबरा मैदान का किराया बढ़ाने, डंकनी नदी के घाट पर रोजाना संध्या आरती शुरू करने के बारे में भी प्रस्ताव रखा। संध्या आरती के प्रस्ताव पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी, जिसकी वजह से इसे अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया। बैठक में मुकुंद ठाकुर, बल्लू भवानी, आरएन साय, सुखराम ठाकुर, शिवचंद्र कतियार, वीरो मांझी, नंदलाल राठौर समेत विभिन्न मांझी-मुखिया, सेवादार, टेंपल कमेटी से जुड़े लोग, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
टोरा तेल से ज्योति कलश प्रज्वलित करने का सुझाव: बैठक में पत्रकार हेमंत कश्यप ने ज्योति कश्यप प्रज्वलित करने में टोरा तेल के उपयोग का सुझाव रखते कहा कि इससे बस्तर के पारंपरिक टोरा तेल के उपयोग को बढ़ावा तो मिलेगा ही, लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह ने बस्तर दशहरा पर्व व नवरात्रि के तुरंत बाद इसकी समीक्षा के लिए होने वाली बैठक को जारी रखने क सुझाव दिया। मांईजी का दरबार के नाम से कुछ साल पहले यह नई पहल की गई थी, जो पिछले वर्ष आयोजित नहीं हो सकी थी। पत्रकार शैलेन्द्र ठाकुर व संतोष चौहान ने पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए कारली से गीदम के बीच अस्थाई डिवाइडर की व्यवस्था करने, हरेक 500 मीटर पर चलित बायोटायलेट लगवाने, डंकनी नदी के स्नान घाट के किनारे पर्याप्त संख्या में बायोटॉयलेट की व्यवस्था करने, पर्व के दौरान मंदिर परिसर व आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था में बाहर की फोर्स की जगह स्थानीय पुलिस की ही तैनाती करने का सुझाव दिया। बीते साल सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार की काफी शिकायतें मिली थीं।

Related Articles

Back to top button