सड़क तो बन गई पर मुआवजे के लिए भटक रहे ग्रामीण
पत्थलगांव । शहर से गांव जोडऩे की योजना को लेकर विभाग ने काफी लंबी सडक तो बनवा दी,परंतु सड़क बनाने के दौरान उसमे आने वाली जमीन का मुआवजा ग्रामीणों को दिलाना भूल गयी है। ग्राम पंचायत बुलडेगा से खाडामाचा तक पिछले वर्ष लगभग 10 किलोमीटर से भी अधिक लंबी पक्की सडक का निर्माण कराया गया था,लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से यह कार्य कराया था,सडक लगभग 15 करोड रूपये की लागत से बनायी गयी थी,जिसके बाद कई गांव के लोगो को आवागमन की सुविधा का लाभ मिला,परंतु इस सुविधा मे वो ग्रामीण आज भी परेशान है,जिनकी जमीन सडक बनाने के दौरान अधिग्रहण कर ली गयी थी। काफी लंबा समय बीतने के बाद भी सडक के लिए जमीन देने वाले ग्रामीणो को मुआवजा राशि नही मिल पायी है,जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे है,ग्रामीणो की माने तो सडक निर्माण के दौरान उन्होने अपना आक्रोश जाहिर करते हुये काम बंद करा दिया था,उस दौरान ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों का आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने काम शुरू तो करा दिया परंतु अब तक उन्हे मुआवजा नही मिल पाया है। सडक निर्माण मे प्रभावित हरिदेव,शंकर राम,शिवचरण एवं अन्य ग्रामीणो का आरोप है कि ठेकेदार एवं अधिकारीयों ने उनके साथ झूठा आश्वासन कर सडक निर्माण पूरा कर दिया। उनका कहना है कि बगैर मुआवजा मिले ही उनकी जमीन हथिया ली गयी,जिसके कारण अब वे काफी आक्रोशित है,उन्होने इस बात की शिकायत लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के पास भी की है। इस संबंध मे जब लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष पैंकरा से बात की गयी तो उनका कहना था कि सडक निर्माण मे प्रभावित होने वाले ग्रामीणो का मुआवजा तैयार कर दिया गया है। जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त हो चुकी है,जल्द ही मुआवजा राशि की घोषणा करने के बाद प्रभावितो को मुआवजा राशि वितरीत कर दी जायेगी। उन्होने मुआवजा देने की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने की बात कही है।।