https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यादव समाज ने किया पद्मश्री उषा बारले का सम्मान

उतई । छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के द्वारा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यदु के मार्गदर्शन में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों पद्मश्री सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की शान, सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले का सम्मान शॉल, श्रीफल व बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यदु, संरक्षक उमाशंकर यदु एवं खेमसिंह यादव, महासचिव बीरेन्द्र कुमार यदु, कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा प्रकोष्ठ महासचिव सूर्यकांत यादव, युवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री प्रमोद यादव उपस्थित थे।ठेठवार यादव समाज के पदाधिकारियों को भेंटवार्ता के दौरान पद्मश्री उषा बारले ने बताया कि कैसे उन्होंने आर्थिक तंगी से संघर्ष कर परिवार की मदद से महाभारत की कथा कहने की विधि जिसे पंडवानी कहते हैं, महज 7 वर्ष की उम्र में पद्मश्री तीजनबाई से शिक्षा ग्रहण कर व अपने फूफा के मार्गदर्शन में व पति अमरदास के विशेष सहयोग से शुभारंभ कर 45 वर्षों से लगातार पंडवानी के माध्यम से लगभग 12 देशों में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।ज्ञात हो कि राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अंदाज में उषा बारले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी को दंडवत प्रणाम करते हुए पद्मश्री सम्मान ग्रहण करना कौतूहल का विषय रहा तथा सभा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। उनके इस अनोखे अंदाज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button