दीपशिखा विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया
उतई । प्रति वर्षानुसार दीपशिखा विद्यालय डूमरडीह उतई में कृष्ण जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा राधा कृष्ण की विविध रूपों में झांकी निकाली गई । विद्यालय परिसर ऐसा लग रहा था मानो वृंदावन की गोप गोपियां यही उतर आई हो ,पूरा प्रांगण भक्ति मय गोकुलधाम सा प्रतीत हो रहा था । छात्र-छात्राएं आकर्षक रंगारंग नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किये ।छात्र – छात्राओं ने कृष्ण जन्म से संबंधित नाटक की प्रस्तुति भी दी। साथ ही साथ मटका फोड़ ,रस्सा खींच ,फैंसी ड्रेस एवं दही हांडी का भी आयोजन किया गया। साथ ही हल षष्ठी पर्व पर भी जानकारी दिया गया । इस अवसर अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री डी एल सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन आज भी हमारे लिए प्रेरणादाई है। हर कष्ट हर परिस्थिति में हमें मुस्कुराते रहने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे महापुरुषों के जीवन को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है । इस अवसर पर प्राचार्य श्री के आर सिन्हा ने भी संबोधित किया। छात्र संघ परिषद के सचिव कु. त्रिशा वर्मा ने जन्माष्टमी पर्व के बारे में जानकारी दी एवं भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का भी जिक्र किया। परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर उपप्राचार्या श्रीमती अनीता अहीर शांता सोनवानी प्रधान पाठक शरणजीत कौर ,एस आर सेन सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।