https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के नपाध्यक्ष राशि ने वार्ड 25 और 26 का किया भ्रमण

महासमुंद । नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के तीसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सुभाष नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 एवं पंचशील वार्ड क्रमांक 26 का भ्रमण किया। इस दौरान नपाध्यक्ष को कही फूलों का गुलदस्ता भेंट किया, तो कही आरती और कुमकुम लगा कर महिलाओं ने स्वागत किया।
नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड क्रमांक 25 और 26 का भ्रमण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग का जगह जगह गुलदस्ता और आरती कुमकुम लगा कर महिलाओं ने स्वागत किया। भ्रमण में नपाध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद व पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल, शोभना यादव, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डी एल वर्मन, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिलीप चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, खाद्य प्रभारी जितेंद्र महंती, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोकरंजन साहू, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, यशवंत ठाकुर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अलग अलग नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग से जुड़े 30 आवेदन दिए हैं। वार्ड क्रमांक 25 स्थित श्रीराम कॉलोनी के नागरिकों ने नपाध्यक्ष से नई सड़क और नाली निर्माण की मांग की। इस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग लोक निर्माण विभाग को जल्द ही प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष के भ्रमण के दौरान दो नागरिकों ने खाद्य शाखा से जुड़े दो आवेदन दिया है। जिसमें राशन कार्ड बनाने और दूसरा संयुक्त राशन कार्ड से अपना नाम काटने का आवेदन मिले हैं। नपाध्यक्ष ने जल विभाग को इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। ऐसे ही सफाई और कचरा से संबंधित दो लोगों ने नपाध्यक्ष से शिकायत की। उन्होंने स्वास्थ्य प्रभारी को तत्काल इसका निपटारा करने को कहा। विद्युत विभाग को 6 आवेदन मिले हैं। इनमें नये विद्युत पोल लगाना, पांच स्थानों में लाइट लगाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग से की। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही लाइट लगाने का काम कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button