https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

होटल संचालक राजेश गुप्ता ने पोस्ट ऑफिस में करवाया अपने कर्मचारियों का 10-10 लाख का दुर्घटना बीमा

कोंडागांव । भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रुप एक्सिडेंटल गार्ड पालिसी के दुर्घटना लाभ से प्रभावित होकर नगर के एक निजी होटल चन्दन स्वीट्स के संचालक श्री राजेश गुप्ता ने 27 अगस्त को अपने हॉटल में कार्यरत समस्त 15 कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा अपने स्वंय के व्यय से किया है। इस विषय पर उन्होंने कहा कि आज के समय मे इंसान का कब कहा दुर्घटना हो जाये कुछ कहा नही जा सकता यदि किसी पर विपत्ति आ जाती है तो उसके परिवार को हम कुछ सहारा नही कर पाते परन्तु एक छोटी से रकम 555 रु वार्षिक निवेश करके एक सुरक्षा तो दे सकते है जिससे उसके परिवार को 10 लाख का सहारा मिल सके। आगे डाक विभाग के उपसंभागीय निरीक्षक आर एस मिश्रा जी ने होटल संचालक व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा वास्तव में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का यह ग्रुप एक्सिडेंटल गार्ड पालिसी प्रत्येक मानव समाज के लिए लाभदायक है इसमें सिर्फ सड़क दुर्घटना में ही नही बल्कि किसी प्रकार की दुर्घटना में कवर दिया जाता है जैसे आग लगने, पानी मे डूबना, सर्पदंश, बिजली, गाज की चपेट इत्यादि शामिल है। 555 रु में 10 लाख, 755 रु में 15 लाख और 2623 मे 50 लाख का जीएजी पालिसी उपलब्ध है। इस मौके पर उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव-एक आरएस मिश्रा, सुभाष भूआर्य (कोंडागांव-दो), नईम खान ब्रांच पोस्ट मास्टर चिपावंड ने होटल संचालक को पालिसी बांड भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button