https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीआईसी की बैठक में 42 एजेंडों पर मेंबरों ने लगाई मुहर

महासमुंद । प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 42 एजेंडाओं पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पीआईसी मेंबरों ने चर्चा की। और सभी एजेंडे पर सर्वसम्मति से पारित किया।
नपाध्यक्ष सभाकक्ष में सोमवार को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभापति व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, पवन पटेल निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, डमरूधर मांझी, बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, सीएमओ डी एल वर्मन, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, गुमान सिंह ध्रुव, नौशाद बक्श, करण यादव, दुर्गेश कुंजेकर मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में हुई बैठक में 42 एजेंडे को पटल पर रखा गया। जिस पर अध्यक्ष सहित पीआईसी मेंबरों ने चर्चा की। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने बारी बारी सभी एजेंडे को सदस्यों को पढ़कर सुनाया। एजेंडे में जाति एवं मूल निवास की उद्घोषणा के संबंध में मिले आवेदनों पर प्रस्ताव, भवन भूमि नामांतरण, सितली नाला स्थित पालिका के दुकानों को किराए पर लेन के लिए मिले आवेदन, वार्ड क्रमांक 1&, डिमांड पंजी में राजेश्वर प्रकाश टंडन के नाम के स्थान पर आवेदक अशोक कुमार टंडन का नाम दर्ज कराने, ईमलीभाठा वार्ड क्रमांक 2 के श्रीमती जैबून बी पति स्व. आले मो. रेल्वे किनारे संबंधित वार्ड में अपने पुत्र के नाम से दर्ज डिमांड पंजी में नाम संशोधन एवं सुधार के लिए मिले आवेदन, वित्तीय वर्ष 202&-24 के लिए संपत्तिकर के वार्षिक भाड़ा मूल्य में वृद्धि, करने, बिन्नी बाई सब्जी बाजार में पसरा व्यवस्था देने, पूर्व बकाया संपत्तिकर, जल कर की राशि को संबंधित बकायादारों से समझौता करने, अनुपस्थित आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सेवा से पृथक किए जाने, 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके आंगनबाड़ी सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति करने, नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों के पद निर्माण की स्वीकृति के लिए राÓय शासन को प्रस्ताव भेजने, नगर पालिका अधीनस्थ जेसीबी का मरम्मत किए जाने, वित्तीय वर्ष 202& -24 का अनुमानित बजट चार्टर्ड एकाउंटेंट से बनाए जाने, अध्यक्ष निधि व अन्य निधि से वित्तीय वर्ष 202& – 24 में विभिन्न वार्डों में कार्य कराएं जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण करने, पार्षद निधि से वित्तीय वर्ष 202&-24 हेतु वार्ड 1 से 8 तक विभिन्न कार्य कराए जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण, पार्षद निधि से वित्तीय वर्ष 202&- 24 के लिए वार्ड 9 से 15 तक विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण, पार्षद निधि से वित्तीय वर्ष 202&-24 के लिए वार्ड 16 से 22 तक विभिन्न कार्य कराए जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण, पार्षद निधि से वित्तीय वर्ष 202&- 24 हेतु विभिन्न कार्य वार्ड 2& से &0 तक कराए जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण, मरम्मत संधारण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 202&-24 के लिए वार्ड 1 से 10 तक कराए जाने वाले कार्य हेतु निविदा आमंत्रण, मरम्मत संधारण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 202&-24 के लिए वार्ड 11 से 20 तक कार्य कराए जाने हेतु निविदा आमंत्रण, मरम्मत संधारण मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 202&- 24 के लिए वार्ड 21 से &0 तक का कराए जाने वाले विभिन्न कार्य हेतु निविदा आमंत्रण, 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत वाहन उपकरण क्रय किए जाने, डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन का सौंदर्यीकरण किए जाने, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन को किराए में दिए जाने हेतु किराए निर्धारण, नगर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त कार्यों के संबंध में, नगर के दो स्थानों पर बस स्टॉप शेड निर्माण किए जाने, सांसद निधि से साहू समाज का सामुदायिक भवन निर्माण, अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक & में विभिन्न स्थानों में सड़कों का डामरीकरण किए जाने, 15 वें वित्त आयोग मद से प्राप्त राशि से शेष बची राशि से सामग्री क्रय किए जाने, चौपाटी परिसर में डोम निर्माण किए जाने, नगर पालिका भवन में वाटर प्रूफिंग, छत, पैरापेट आऊटर वॉल कार्य कराए जाने, नगर के मुख्य मार्ग के विद्युत पोलों में एलईडी झालर लाइट लगाए जाने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था हेतु अस्थाई श्रमिक रखे जाने, फिल्टर प्लांट हेतु फेरिक एलम क्रय किए जाने, एल्डरमेन निधि से जिम सामग्री क्रय करने, खरोरा एस एल आर एम सेंटर व वार्ड क्रमांक 21 जैत खाम के पास बोर कराए जाने, पार्षद निधि से वार्ड क्रमांक 22 में दो स्थानों पर बोर कराए जाने, वृक्ष काटने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने, इंटेकवेल एवं फिल्टर प्लांट के लिए मोटर पंप क्रय किए जाने, श्रीराम वाटिका में कांक्रीट नाली और सड़क का डामरीकरण किए जाने, नपाध्यक्ष द्वारा 21 दिसंबर 2022 से 21 फरवरी 202& तक विभिन्न कार्य के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिए गए स्वीकृति की पुष्टि सहित तमाम एजेंडे पर पीआईसी मेंबरों ने हरी झंडी दे दी है।

Related Articles

Back to top button