छत्तीसगढ़
गुमड़ा में लकड़ी माफिया के ठिकानों पर वन विभाग की दबिश
गीदम । जिले में इन दिनों लकड़ी माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी डॉक्टर जाधव सागर रामचंद्र के मार्गदर्शन में वन विभाग की उडऩदस्ता टीम लगातार लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में गीदम वन परिक्षेत्र के गुमड़ा के नाकापारा में मुखबीर की सूचना पर उडऩदस्ता की टीम ने दबिश दी। उडऩदस्ता की गाड़ी देख लकड़ी माफिया तो जंगल की ओर भाग खड़े हुए किंतु उस स्थान से ०.३९० घनमीटर लकड़ी चिरान, टंगिया, आरी आदि सामग्री जप्त किया गया। आवश्यक कारवाई हेतु जप्त लकड़ी चिरान को वन काष्ठागार दंतेवाड़ा लाया गया। जप्त चिरान की कीमत ३०००० रुपए से अधिक बताई जा रही है। उडऩदस्ता टीम द्वारा किये जा रहे कारवाई से लकड़ी माफियाओं में ख़ौफ़ का माहौल देखा जा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा लगातार माफियाओं को टारगेट करते हुए उन पर कार्यवाही की जा रही है।