मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता : लेखराज
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-4 से लेखराज ध्रुवा 10 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुए

छुरा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से लेखराज ध्रुवा ने 10578 वोटों से जीत दर्ज की है जो अब तक के सर्वाधिक वोटों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है।उन्होंने कहा कि विगत 15 साल से क्षेत्र के जनता के साथ काम किया है उसी का प्रतिफल है कि लोगों ने चढ़कर सहयोग किया और आज यह परिणाम मिला है, उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी से जीत का प्रमाण पत्र लिया है।उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में पार्टी द्वारा अधिकृत करने से लेकर प्रचार तक सभी कार्यों में क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग मिला है इसके लिए क्षेत्र के सभी जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ-साथ उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उनका चयन किया है अवश्य ही खरा उतरेंगे, ज्ञात हो 15 साल से ग्राम पंचायत नयापारा के तीन बार से सरपंच रहे, इसके अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज, सहित विभिन्न समितियां में कार्य करते हैं।नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने कहा की क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करेंगे।इस पर विधायक रोहित साहू, सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय सहित पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश साहू जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष रिखी राम यादव, आसिफ मेमन, वेदराम नन्दे व जिला स्तर के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, रामलाल कुलदीप, रमेश सिन्हा, लोकेश चन्द्राकर, इमरान मेमन, मनोज चन्द्राकर, एवं ग्रामीण खिलावन साहू, दयाराम नागेश, पन्नालाल बरिहा, कुलेश्वर साहू, माखनलाल, खोमन यादव, चंद्रिका नागेश, पन्ना चंद्राकर, मोहर सिंग, सोनू राम, कृष्णा पटेल, देवा साहू, टीकम सेन, नरेंद्र साहू, प्रमोद यादव, शिव शंकर जायसवाल, श्याम लाल सोरी, कुशल सिंह ध्रुव, रोहित जगत, गिरवर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, कृष्ण गुप्ता, थानेश्वर कवर, नारायण सिन्हा, भीखम सिंग मरकाम, हरिराम नेताम, मनीराम यादव, पालेंद्र साहू सहित रसेला, सोरिद, कोसमी, कोठीगांव के ग्रामीण हैं।