https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सूने मकानों में चोरी करने वाला पकड़ाया

भिलाई। भिलाई एक ऐसा शातिर चोर जो रायपुर से महादेव घाट घुमने आया। उसे सूनसान इलाके में एक अच्छी बीआईपी कालोनी दिखाई दी। उसने एक मकान में घुसकर चोरी कर ली। उसके बाद उसने लगातार 6 सूने मकानों ताबड़तोड़ चोरी की यह चोर चार महीने बाद पुलिस के चंगुल में फंसा। पुलिस की पूछताछ बड़ी चोरियों का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर लैपटॉप, 10 हजार रुपए नकद समेत करीब 11 लाख का सामान जब्त किया पुलिस आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा समेत उससे चोरी कामाल खरीदने वाले व्यापारी शिवशकर राय और ठेकेदार जितेंद्र विश्मकर्मा को भी गिरफ्तारकिया है चोरी के 6 मामले का खुलासा
सेक्टर- 6 कंट्रोल रूम में पत्रवार्ता लेकर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी सूचना मिल रही थी थाना और एसीसी की टीम को अलर्ट किया गया उस क्षेत्र में आने वाले संदेहियों पर नजर रखी गई। इधर विवेचना कर रही दूसरी टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें एक संदेी नजर आया इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की तलाश करते हुए रायपुर शदाणी दरबार ठेकेदार और सोनार से कनेक्शन, दोनों गिरफ्तार एसपी सिन्हा ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू मूलत: बिलासपुर नेहरू नगर निवासी है। रायपुर हाउसिंग बोर्ड में रहता था रायपुर लक्ष्मी नगर प्लाट 44/3 निवासी ठेकेदार जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा से उसकी पहचान थी। उसी के साथ मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था। जब एक सूने मकान में चोरी की और सफल रहा तो उसका हौसला बढ़ गया फरवरी 2023 से लगातार चोरी करने लगा आरोपी ठेकेदार जितेन्द्र द्वारा चोरी की सामग्री को खपाने के लिए सोनार लक्ष्मी नगर निवासी शिवशंकर राय को दिया। शिवशंकर उससे चोरी का सोना- चांदी खरीदता था। उसे गला देता था जा पैसा मिलता था, उसमें कुछ रकम लेकर ठेकेदार जितेन्द्र और सुरेन्द्र को दे दिया करता था तक पहुंचे लोगों को फुटेज दिखाया गया पता चला कि हाउसिंग बोर्ड की कालोनी बोरियाकला निवासी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता स्व. विनय विश्वकर्मा (29 वर्ष ) के बारे में पता चला। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी से पूछताछ की गई तो चोरी की वारदात की पूरी सच्चाई उगल दी
पहचान के लिए
कॉलोनी में घुमाया
पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उन मकानों में ले गए जहां पर चोरी की थी लोगों से उनकी पहचान कराई गई। जब चिलचिलाती धूप में पैदल चलना पड़ा तो कसम खाने लगा अब जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी पूर्ण बहादुर प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी चंद्रशेखर बंजीर आरक्षक पंकज चतुर्वेदी मेघराज चेलक राजकुमार चंद्रा उपेन्द्र यादव चित्रसेन अमित दूबे विक्रांत कुमार रिंकू सोनी भावेश पटेल थाना अमलेश्वर से उनि विजय मिश्रा सउनि गणेश साहू प्र आर सतीश कश्यप सुनील वर्मा लक्ष्मी वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button