मांगों को लेकर मुखर हुआ ओबीसी समाज
दंतेवाड़ा । पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग समाज ने सोमवार को जिला मुख्यालय में महा सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत दिखाई। इस जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज के हजारों लोगों ने महा रैली निकाली। कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों सहित समाज प्रमुखों ने अपनी मांगों को प्रमुखता से व्यक्त करते हुए एकजुट होने की बात कही। पिछड़ा वर्ग की अपनी मूल मांगो को लेकर लोगों में जन जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने मंडल आयोग के सिफारिश अनुसार ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करते हुए आरक्षण नीति जल्द लागू करने, क्रीमीलेयर, नॉन क्रीमीलेयर की समाप्त करने, सरकारी पदों में ओबीसी वर्ग का आरक्षण, पेसा एक्ट में ओबीसी की सहभागिता, प्रदेश मे सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए ओबीसी छात्रावास स्थापना सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। रैली के बाद 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि एनएमडीसी की भर्तियों में स्थानीय ओबीसी वर्ग के युवाओं को तवज्जो नहीं दी जाती है। यहां पर एनएमडीसी की खदान संचालित है, लेकिन नौकरी बाहर के लोगों को मिलती है। पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने संबंधी अध्यादेश राज्यपाल ने रोक रखा है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी का हित जुडा ह़ुआ है, लेकिन राज्यपाल न तो हस्ताक्षर कर रहे हैं, न ही लौटा रहे हैं। पिछड़ा वर्ग की आबादी छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी से ज्यादा है, लेकिन सही ढंग से जनगणना नहीं हो रही है। बस्तर में राज्यसभा और लोकसभा की सीट ओबीसी को मिले तो संसद में यह मांग दमदारी से उठ सकती है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, संरक्षक लीलाराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष्य जितेंद्र साहू, सयुक्त प्रदेश सचिव बीरबल सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा गणेश राम यादव, बस्तर जिलाध्यक्ष तरुण सिंह , कोंडागाँव जिलाध्यक्ष फूलचंद दीवान, कांकेर जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल, धमतरी जिलाध्यक्ष अंगेश हीरवानी, सुकमा जिलाध्यक्ष धनीराम यादव, माँ दंतेश्वरी पुजारी परमेश्वर नाथ जिया बाबा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, रामेश्वर यादव, सचिव भीमसेन यादव, संतोष सेठिया, संगठन प्रवक्ता चंद्रशेखर ठाकुर, कटेकल्याण ब्लॉकाध्यक्ष महावीर ठाकुर,दयाराम जायसवाल , कुआकोंडा ब्लॉकाध्यक्ष उदय सिन्हा, बुल्लू यादव, उर्दों ठाकुर, रघु यादव, सुखमन यादव , संजय ठाकुर,बलराम ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, केशर यादव, नीलम ठाकुर,नंदलाल राठौर, मनीराम यादव सुरजीत सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर, अमर यादव, शिभो समाज के जिला पदाधिकारी सहित विशाल जन समूह उपस्थित थे।