https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिंता से सतसपुर के इंद्रावती नदी में बनेगा उच्च स्तरीय पुल

सुकमा । ज्ञात हो की लोहंडीगुड़ा ब्लाक के घाटी के नीचे बसे बिंता के सतसपुर में इंद्रावती नदी में 24 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण का भूमिपूजन हुआ। जिसमे वहां के पंद्रह हजार लोगो को मिलेगा लाभ इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कहा कि लोगों की पुरानी मांग को पूरा करने का कार्य विकास से सरोकार रखने वाली मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने किया है,क्योंकि यह सरकार लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि इस सेतु के निर्माण से लोग पूरे बारह महीने बिना किसी रुकावट के आना जाना कर सकेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है और वर्षों पुरानी एक बड़ी मांग का सपना साकार होने जा रहा है। पहले इस क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क ही नही था,अब इस क्षेत्र में सड़क,बिजली और पानी की ससमस्याओं का समाधान किया जा चुका है। श्री बैज ने कहा की मैं जब 2013 से 2018 विधायक बना उस से पहले घाटी के नीचे लोगों का सबसे प्रमुख मांग सड़क बनाना था तब विधायक बनने के पश्चात इन चार पंचायत को जोडऩे के लिए सड़क बनाने का काम किया। सड़क बनने के पश्चात हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया। आवश्कता के हिसाब से गांव में बार खनन का काम किया। उसके पश्चात सांसद श्री बैज ने कहा की हमारी सरकार आएगी तो निश्चित रूप से आपके बरसों पुरानी मांग को भी पूरा करेंगे। और आज सांसद श्री बैज के प्रयासों से 24 करोड़ 26 लाख से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल की बरसों पुरानी मांग भी पूरा हुआ है। इससे नादिंके दोनो तरफ के लगभग पंद्रह हजार लोगों को मिलेगा लाभ। इन गांव ने सड़क व पुलिया बनाने के लिए 2008 में गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार किया था “सड़क नही तो वोट नहीं” वो दिन याद करते हुए सांसद श्री बैज ने कहा की अगर आज यहां के प्रमुख नेता स्व.चमेश्वर पाढ़ी अगर जिंदा होते तो इन विकास कार्यों के देखकर खुश होते लेकिन आज दुर्भाग्य है की वे आज हमारे बीच में नही है। लेकिन उनके द्वारा घाटी के नीचे बसे गांव के विकास के लिए जो सपना देखा गया उस सपना को आज हमने पूरा किया। सांसद श्री बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं वहां की जनता को बधाई देते हुए अपने विधायकी के पांच साल के कार्यकाल में किए हुए विकास कार्य को जनता के बिच में रखते हुए जनता को एवं छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी को इस उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति हेतु बधाई दिया। साथ ही स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजम ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर पुलिया निर्माण के साथ ही स्थानीय स्तर पर देव गुड़ी,सीसी रोड,गोदाम निर्माण कार्य,चेक डेम निर्माण,रंग मंच निर्माण सहित 20 स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, 2 भूमिस्वामियों को किसान किताब,सर्पदंश की विभिन्न घटनाओं में मृत सात लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए,6 स्वसहायता समूहों को 14 लाख रुपए का ऋण प्रदाय किया गया।इस स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश कश्यप,उपाध्यक्ष श्री योगेश बैज,छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री बलराम मौर्य,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद सदस्य चैती बघेल,जनपद सदस्य प्रेमवती बाकड़े,लोहंडीगुड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंती यादव,सरपंच सतसपुर जगतुराम नाग,सरपंच करेकोट आंती नाग,सरपंच भेजा केशवलाल मौर्य,सरपंच बिंता विद्धयाधर नाग,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भंवर मौर्य,सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया, सीमांचल ठाकुर,जनपद सदस्य सुभाष कश्यप,वरिष्ठ कांग्रेसी फोटका राम,मासो,देवदास पटेल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा,जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे सहित जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button