https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डॉ. गीतेश अमरोहित लेखकों और सांस्कृतिक कर्मियों से करेंगे सार्थक संवाद

रायपुर – प्रतिष्ठत साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ी भाषा मानकीकरण समिति छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य डॉ. गीतेश अमरोहित एनटीपीसी सीपत में आज राज्य के लेखकों और सांस्कृतिक कर्मियों से एक कार्यक्रम में सार्थक संवाद करेगें। प्रतिष्ठित संस्था कृति कला एवं साहित्य परिषद द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. गीतेश अमरोहित विशिष्ट अतिथि की हैसियत से आयोजन में शिरकत करेगें। इसी कार्यक्रम में राज्य के नवोदित कवि एवं लेखकों से डॉ. गीतेश अमरोहित छत्तीसगढ़ में साहित्य एवं संस्कृति की दशा एवं दिशा विषय पर एक सार्थक संवाद स्थापित करेगें। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में राज्य के स्थापित लेखकों एवं सांस्कृतिक कर्मियों के अलावा नवोदित कवि भी शामिल रहेगें। इस कार्यक्रम में डॉ. गीतेश अमरोहित के हाथों कृति सृजन वृंद सम्मान, कृति साहित्य सम्मान एवं कृति कला सम्मान से भी अलग-अलग व्यक्तियों एवं संस्थाओं को संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. गीतेश अमरोहित राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर मेकाहारा के न्यूरोसर्जरी विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने के पश्चात अब पूर्णकालिक छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य एवं व्याकरण का लेखन कार्य कर रहे हैं। उनकी लिखी पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच भी खासी लोकप्रिय हैं। वर्तमान में डॉ. गीतेश अमरोहित छत्तीसगढ़ी भाषा मानकीकरण समिति छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य हैं।

Related Articles

Back to top button