https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नियमित करें निरीक्षण स्कूलों का ताकि बच्चे बनें बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण

उतई । विकासखंड पाटन के प्राथमिक शालाओं में पदस्थ सभी 527 शिक्षकों का निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण विकासखंड समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया है। कार्यक्रम की गुणवत्ता व प्रभाव को अवलोकन करने विभा फाउंडेशन व लैंग्वेज & लर्निंग फाउंडेशन के द्वारा 24 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया, मोतीपुर, कोपेडीह धमधा विकासखंड प्राथमिक शाला चोरहा रामपुर का संयुक्त स्कूल विजिट कर कक्षा-कक्ष की गतिविधियों का अवलोकन किया गया। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक खिलावन चोपडिया द्वारा विशेष रूप से मिशन की गंभीरता को सभी शिक्षक व संकुल समन्वयक के संज्ञान में लाते हुए शालाओं में संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका और पाठ्यपुस्तिका का उपलब्ध होना एवं उनका सही तरीके से उपयोग के महत्त्व को बताया गया। बैठक में अनिल सैनी, आरती नेहा, सना, मंजू, रामरतन मीणा, ब्लॉक समन्वयक कुलेश्वर साहू, वसुंधरा पांडे, मास्टर ट्रनेर्स मुकेश साहू, खिलेश वर्मा, मिताली चौधरी, रेणुका वर्मा, अनकेश्वर महिपाल, संजय खिलारी, रामलखन फेकर, रोशन देशमुख, अभिषेक वर्मा, सालिक राम ठाकुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button