खारुन नदी के किनारे जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
भिलाई । रायपुर से लगे अमलेश्वर में खारून नदी किनारे गौठान के पास खुले स्थान में रात को टार्च की रोशनी में जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कुछ पुलिस को देखकर भागने लगे तो उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। प्रापर्टी डीलर सहित 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं। पकड़े गए सभी रायपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से 85 हजार 750 रुपए ,11 नग मोबाइल व मोटर साइकिल जब्त की है।
पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जमराव स्थित सार्वजनिक स्थान खारून नदी किनारे गौठान के पास खुले स्थान में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेल रहे है। सूचना पर टीम रवाना होकर घेराबंदी कर राजा बघेल(38 वर्ष) निवासी तेलीबांधा रायपुर ,अनिल कुमार(60 वर्ष ) निवासी गोकुल नगर रोड मोतीनगर टिकरापारा जिला रायपुर,मनोज यादव(37 वर्ष) निवासी तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,अजय कारवानी(47 वर्ष) निवासी सिंधी कालोनी गली नं. 03 तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन (49 वर्ष) निवासी राजा तालाब नुरानी चौक सिविल लाइन जिला रायपुर,विवेक पाण्डेय (34 वर्ष) निवासी सिंधी कालोनी गली रायपुर जिला रायपुर,सौरभ जैन (35वर्ष) निवासी राजेन्द्र नगर सरोज नर्सिंग होम के पास जिला रायपुर,नसीर खान(47 वर्ष) निवासी सेन्चुरी कालोनी सेक्टर 04 थाना डीडीनगर जिला रायपुर,शुभम कुर्रे (28 वर्ष) निवासी तेलीबांधा रायपुर,गुलाब दास मारकण्डे (30 वर्ष) निवासी तेलीबांधा रायपुर,मोहित यादव (18 वर्ष) निवासी डगनिया सरकारी स्कूल के पास थाना डीडीनगर जिला रायपुर, विश्वनाथ पाण्डेय (30वर्ष) निवासी श्याम नगर कृष्ण मंदिर तेलीबांधा जिला रायपुर है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक अनिल पटेल, प्र.आर. 172 शोभाराम साहू एवं एसीसीयू दुर्ग के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक तिलेश्वर राठौर, फारूख, जगजीत जग्गा, धीरेन्द्र, अनुप शर्मा, शहबाज खान, भावेश पटेल एवं पंकज चतुर्वेदी शामिल थे।