https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मंत्री कवासी लखमा ने केरलापाल क्षेत्र वासियों को दीं करोडों की सौगातें

सुकमा । सुकमा जिला प्रवास के दौरान आज रविवार को प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने केरलापाल क्षेत्र वासियों को करोडों की सौगातें दीं। केरलापाल में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि मंत्री श्री कवासी लखमा ने 4 करोड़ से अधिक राशि की निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन एवं घोषणाएं भी की। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।मंत्री श्री लखमा ने 4 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्यों के लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत 100 सीटर पोटा केबिन बालक छात्रावास भवन केरलापाल, प्रीफैबरीकेटेड शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरे गुड़ा, देवगुड़ी, पीडीएस भवन, सामुदायिक भवन, आरसीसी पुलिया निर्माण, सीसी सड़क नागल गुण्डा, ओपन प्लेटफॉर्म मंडी, पीडीएस भवन, सीसी सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण किया। 1.32 करोड़ की लागत से निर्मित 100 सीटर पोटा केबिन बालक छात्रावास भवन केरलापाल, लगभग 90 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरे गुड़ा, 62.81 लाख की लागत से निर्मित प्रीफैबरीकेटेड शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल केरलापल, सामुदायिक भवन जो कि 25 लाख की लागत से निर्माण किया गया है, आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर केरलापाल क्षेत्र वासियों को बधाई दी। श्री कवासी लखमा ने सभी धर्मों की सम्मान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की धान खरीदी के लिए तारीफ की।उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत केरलापाल में लगभग 4 करोड़ से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य पुजारीपारा सोनाकुकानार, सीसी सड़क नागलगुण्डा, पुलिया निर्माण कार्य फुलबग्ड़ी, स्वास्थ्य केंद्र बगेडगड़ा(गोगुण्डा), सीसी सड़क नागलगुण्डा पोरदेम, शासकीय पोटाकेबिन, आश्रम भवन केरलापाल, ओपन प्लेटफॉर्म मंडी, पुलिया पोंत्राभेज्जी, सीसी सड़क केरलापाल, यात्री प्रतीक्षालय गिरदालपारा केरलापाल, पुलिया निर्माण नीलाबरम डब्बारस, पुलिया निर्माण बुडदी दुसापारा, समुदायिक भवन केरलापाल ,उचित मूल्य की दुकान केरलापाल, पुलिया निर्माण कार्य चिकपाल शामिल है। इस दौरान उन्होंने शीतला माता मंदिर निर्माण, कांपलेक्स भवन केरलापाल और सीसी रोड की घोषणा भी की। श्री कवासी लखमा ने शीतला माता मंदिर मोटगुड़ा केरलापाल मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। साथ ही वहां उपस्थित लोगों से चर्चा की।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवदम्पतियों को दी आशीर्वाद
आज श्री कवासी लखमा उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान वे मिनी स्टेडियम सुकमा में सीआरपीएफ 02 बटालियन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कवासी ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद के साथ उनके नव जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 12 जोड़ों की शादी कराई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस. एस , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरिस कवासी सहित अन्यजनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button