https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर स्कूलों व आश्रम-छात्रावासों का किया निरीक्षण

सुकमा। कलेक्टर श्री हरीस. एस ने कोन्टा विकास खंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुब्बाटोटा, दोरनापाल, पेद्दा कुर्ती, एर्राबोर आदि ग्रामों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोन्टा एसडीएम श्री बनसिंग नेताम, आदिम जाति विकास आयुक्त श्री गणेश सोरी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री हरीस. एस ने दुब्बाटोटा में बनाये जा रहे स्टेडियम को समय सीमा के अंतर्गत मार्च महीने तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने प्राथमिक शाला नवीन भवन का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री हरीस. एस ने दुब्बाटोटा स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र केंद्र का निरीक्षण किया और लक्ष्य के अनुरूप मत्स्य बीज उत्पादन करने को कहा ताकि बीज की कमी नहीं हो। उन्होंने यहां जो बोर खराब हो चुके हैं उन्हें शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री हरीस. एस ने दोरनापाल में स्वामी आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां बन रहे लैब को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। यहां पोटा केबिन और कन्या आश्रम में चल रहे मरम्मत कार्य को देखा। साथ ही सीसी रोड सहित डब्बा कोन्टा, मिनपा, नागाराम, करिगुणदम आश्रम का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बच्चों को मीनू चार्ट के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करे।कलेक्टर श्री हरीस. एस ने पेद्दा कुर्ती में बालक आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने पढ़ाई के स्तर, शिक्षकों की अनुपस्थिति, मध्यान्ह भोजन और मीनू चार्ट के अनुसार भोजन नहीं दिए जाने के कारण मंडल संयोजक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आश्रम अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एर्राबोर में स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालक आश्रम आदि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मरम्मत कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न आश्रम-छात्रावासों में शौचालयों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और साफ सफाई व पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा।

Related Articles

Back to top button