कांग्रेस ने की बजट की तारीफ, बीजेपी ने की आलोचना
कवर्धा । तरुण छत्तीसगढ़ ने बजट पर कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋ षि शर्मा से प्रतिक्रिया ली तो ऋ षि ने कहा की मेडिकल कालेज , आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ , सहायको की वेतन मान देय की वृद्धि , पेंशन वृद्धि की तारीफ करते हुए कहा की बजट ऐतिहासिक है और जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार तिवारी ने कहा है सभी को इस बजट से लाभ मिल रही है । कवर्धा नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान ने कहा की शानदार बजट है क्योंकि युवाओं , महिलाओ , किसानों , बुजुर्गों के हितों को देखकर बजट बनाया गया है और इस बजट से कवर्धा की तस्वीर और चमकेगी ।पूर्व शक्कर कारखाना अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर ने कहा की संविदा कर्मचारियों के नियमति करण पर ध्यान नहीं दिया गया और गांवों के विकास पर बजट में ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण बघेल बजट को निराशाजनक की संज्ञा दी जाएगी । पूर्व शक्कर कारखाना उपाध्यक्ष गणेश तिवारी ने बजट को जनता के साथ छलावा करार देते हुए कहा की शराब बंदी के वादा को पूरा ना करना दर्शाता है । भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी ने सीएम भूपेश बघेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की किसानों , महिलाओ , युवाओं , बुजुर्गों और सभी लोगो के दिल को इस बजट ने छुआ है और बजट ऐतिहासिक है । कवर्धा ग्रामीण अध्यक्ष होरीराम साहू , जिला कांग्रेस कमेटी मोहम्मद कलीम और कवर्धा शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने बजट को बेहतरीन बताते हुए कहा की युवाओं , किसानों के हितों को देखकर बजट बनाया गया है ।