छत्तीसगढ़

एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई एक करोड़ रुपये का धोखाधड़ी कर फरार होने वाला आरोपी को छावनी पुलिस के द्वारा कानपुर से गिरफ्तार किया गया। नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी लगभग एक करोड़ रुपये का धोखाधड़ी की गई थी। अंकित सिंह कानपुर (उ.प्र.) का तथा नूतन चौहान जिला जांजगीर चांपा के रहने वाले है एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना छावनी में पीडिता के लिखित आवेदन पेश करने पर कि अंकित कानपुर तथा नूतन सिंह कोरबा का रहने वाले ने मुलाकात कर घर आकर झांसा में लेकर शासकीय नौकरी, चपरासी एस आई. बैंक में क्लर्क, विधुत विभाग, पुलिस विभाग व अन्य जगहों में नौकरी लगा सकता है। बोलकर 34,16,006 रुपये का धोखाधडी कर फरार हो गये थे जिनके खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्रमांक 413 / 2022 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कि गई लगभग एक करोड का लेन देन आरोपी अंकित सिंह के खाता स्टेटेमेंट के एनालाइज से 1 करोड रुपये का ट्रांजेक्शन मिला जिसमें 70 लाख रुपये ट्रांजेक्शन की पुष्टि हो चुकी तथा बाकि 30 लाख रुपये का ट्राजेक्शन संदेहास्पद है, जिसकी जांच पडताल जारी है आरोपियों को कानपुर, शक्ति से किया गिरफ्तार सीएसपी छावनी प्रभात कुमार के द्वारा बैक स्टेटमेंट, टेक्नीकल ग्राउंड पर पता करने पर उनके निर्देश पर थाना छावनी द्वारा टीम बनाकर सउनि अजय सिंह, आरक्षक अखिलेश मिश्रा को कानपुर भेजा गया जहां अंकित सिंह को नवसरा कानपुर से हिरासत में लिया गया, उसी दिनांक समय को दूसरी टीम गठित कर जांजगीर-चांपा में आरक्षक रामकृष्ण तिवारी एवं आरक्षक आकाश तिवारी द्वारा नूतन चौहान को हिरासत में लेकर थाना लाये जह विस्तृत पूछताछ पर दोनो आरोपी अंकित एवं नूतन ने अपना अपराध कबूल किया आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया अन्य थाने में पहले भी है दर्ज अपराध इससे पहले भी आरोपी अंकित सिंह के खिलाफ जिला कोरबा के बाल थाना में वर्ष 2019 में धारा 120बी, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है, जिसमें पीडिता को झांसी में बैंक ऑ बडोदा में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 3,27,000 रुपये का धोखाधडी किया था अन्य जगहो में भी इसी तरह का अपराध घटित करना पृथक से संबंधित थानों में कराई जाएगी अपराध दर्ज दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ से जानकारी मिली कि इनके द्वारा ही जांजगीर चांपा के शक्ति में तथा कांकेर के भोले भाले लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर रुपये एठ कर फरार हो जाते थे, जिस संबंध में पीडित को तलब करवाकर संबंधित थानों को सूचित कर वहां भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज कराई जाएगी
उक्त कार्यवाही में छावनी टीआई नवी मोनिका पाण्डेयसउनि अजय सिंह, आरक्षक अखिलेश मिश्रा आरक्षक अंकित सिंह, आरक्षक रामकृष्ण तिवारी आरक्षक आकाश तिवारी नूतन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button