https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चीतल के साथ चार ग्रामीणों को पकड़ा

महासमुंद। लवन वन परिक्षेत्र के कर्मियों ने एक चीतल के साथ चार ग्रामीणों को पकड़ा है। आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार विगत 7 मार्च की सुबह 7 बजे गश्त के दौरान शिकार किए जाने के संदेह में वन परिक्षेत्र लवन का अमला घिरघोल निवासी विष्णु प्रसाद ध्रुव (46) के खेत के पास पहुंचे। वहां शिकार हुआ एक वन्यप्राणी मिला जिसका खून बिखरा मिला। जिसके आधार पर विभागीय अफसरों ने विष्णु प्रसाद ध्रुव से पूछताछ की। पूछताछ में विष्णु प्रसाद ध्रुव (46), टेकराम ध्रुव (29), रघुनाथ निषाद (32) एवं शोभाराम निषाद (35) सभी ने जीआई तार के माध्यम से 11 केव्ही विद्युत करंट फैलाकर वन्य प्राणी नर चीतल का शिकार करना स्वीकार किया। स्थल निरीक्षण से एक नग कुल्हाड़ी, एक नग हीरो बाइक, चीतल का चार नग पैर एवं मांस के टुकड़े प्राप्त हुए। भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9] 39 50 51 के अनुसार, अनुसूची-2 भाग-2 सरल क्रमांक 7 के तहत जुर्म कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button