कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के कारण कर्मचारी वेतन के लिए परेशान:चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
कवर्धा । भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा के पार्षदों ने कवर्धा नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौपकर कर्मचारियों को जल्द वेतन दिलाने की माँग रखी । इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कवर्धा नगर पालिका में काँग्रेस पार्टी को मेंडेट मिला था पालिका चलाने के लिए लेकिन काँग्रेस पार्षदों के आपसी मतभेद और कमीशनखोरी के चलते विगत 4 वर्षो से शहर के आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं तथा इसका संपूर्ण जवाबदारी किसी की है तो नगरपालिका में बैठे कांग्रेस के पार्षद गणों की है जो अपने कर्तव्य और दायित्व से विमुक्त होकर कवर्धा शहर की जनता एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को परेशान करने का बीड़ा उठा रखा है । इनका आपसी मतभेद का आलम यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष अपना पद छोड़ के भाग रहे है तो दूसरी ओर गाली गलौच से भरे आडियो भी वायरल कर रहे है । इस सब के बीच आम जनता को पालिका से जुड़े कार्य के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा है । उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति में पालिका के कार्यो के रुकावट से शहर वासियों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए पूर्णत: कांग्रेसी पार्षद जिम्मेदार है जिन्होंने पालिका को भ्रस्टाचार का अड्डा बना रखा था । वर्तमान में विगत दो माह से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही हुआ है जिससे पालिका के कर्मचारी परेशान हो रहे है । इन सभी विषयों को लेकर सीएमओ को आज ज्ञापन दिया गया है ताकि जल्द से जल्द पालिका प्रशासन ठोस निर्णय लेते हुए कमर्चारियों का वेतन भुगतान करें । कवर्धा शहर की बदहाली और अपने दायित्व निर्वहन करने में पूर्णत: फैल हो चुके कांग्रेसी पार्षदो को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं स्तीफा दे देना चाहिए । इस अवसर और पार्षद उमंग पांडे, पवन जायसवाल,मनहरण कौशिक,रिंकेश वैष्णव, प्रमोद शर्मा,राजा टाटिया, पन्ना चंद्रवंशी, देवा साहू,नील कमल ,मनीष साहू,यश भट्ट,हर्ष खुराना,उपस्थित रहे ।